img-fluid

शिप्रा शुद्धिकरण के लिए धरने पर बैठे संतों से इंदौर कलेक्टर ने की फोन पर चर्चा

December 13, 2021

उज्जैन। शिप्रा शुद्धिकरण की कार्ययोजना पर काम शुरू करने की मांग को लेकर दत्त अखाड़ा घाट पर धरने पर बैठे संतों से रविवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने फोन पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने षट्दर्शन संत मंडल के वरिष्ठ सदस्य महंत डॉ. रामेश्वरदास को आश्वस्त किया कि इंदौर शहर से पानी को पूरी तरह साफ करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है और आगे भी साफ पानी ही छोड़ा जाएगा। शिप्रा शुद्धिकरण के लिए आंदोलन कर रहे षट्दर्शन संत मंडल के ज्यादातर सदस्य और धरना आंदोलन में शामिल संस्थाओं के प्रतिनिधि लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि इंदौर से उज्जैन तक पहुंचने वाला दूषित जल ही शिप्रा नदी के जल को लगातार दूषित कर रहा है।



उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी संतजनों से धरना प्रदर्शन को विराम देने का आग्रह किया है। आज धरना आंदोलन के पांचवें दिन शासन के प्रतिनिधि के रूप में उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव व अन्य जनप्रतिनिधि संतजनों से मुलाकात करने और राज्य शासन का पक्ष उनके सामने रखने पहुंचेंगे। रविवार को धरने पर रंगनाथाचार्यजी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह आरोरा, योगेंद्रसिंह, राकेश यादव, सूरज नागर ने भी शामिल होकर समर्थन व्यक्त किया। संतों के धरना आंदोलन का संचालन पं. राजेश त्रिवेदी ने किया। धरना आंदोलन के दौरान गीता जयंति महोत्सव समिति मालवा प्रांत की सदस्य महिलाएं भी दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंची और संतजनों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

Share:

चीन के इस प्रांत में अचानक से Covid-19 के मामले बढ़ने से हड़कंप, एक सप्ताह में 135 लोग परेशान

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्ली। चीन ने झेजियांग प्रांत में अचानक से कोविड-19 के मामले बढ़ने की सूचना दी है। पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों को यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि नवीनतमकोविड पुनरुत्थान के बीच, झेजियांग प्रांत ने 5-12 दिसंबर के बीच 138 लोगों कोरोना संक्रमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved