इंदौर। इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी (Indore Collector Ilaiah Raja T) ने इंदौर की बस्तियों के बच्चों (slum kids) के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने बच्चों के साथ स्पाइडरमैन मूवी (spiderman movie) देखी, उन्हें आइस्क्रीम खिलाई और देशभक्ति की खूब सारी बातें भी बताई। इस दौरान बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। पाथ फाउंडेशन के द्वारा 13 से 15 जून तक इंदौर के सपना संगीता सिनेमा हाल (Sapna Sangeeta Cinema Hall) में जरूरतमंद बच्चों को स्पाइडरमैन मूवी दिखाई जा रही थी।
बुधवार को इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी भी बच्चों के बीच पहुंचे। जब उन्हें पता चला कि बच्चों के लिए पापकार्न, चिप्स तो आए हैं आइस्क्रीम नहीं आई है तो उन्होंने खुद तुरंत फोन किया और सभी 500 बच्चों के लिए आइस्क्रीम बुलवाई। उन्होंने बच्चों को बताया कि मुझे खुद आइस्क्रीम बहुत पसंद है इसलिए मैं बच्चों को देखकर सबसे पहले यही पूछता हूं कि इनके लिए आइस्क्रीम आई है कि नहीं।
कलेक्टर ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि छोटी छोटी खुशियां ही बड़ा रूप लेती हैं। जिस तरह से आज इन संस्थाओं ने आपको यह खुशियां दी हैं आप भी एक दिन अच्छे नागरिक बनकर देश को इस तरह खुशियां लौटाना। उन्होंने कहा कि हर बच्चा देश का भविष्य है और हमें हर बच्चे को संजोकर रखना है। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और कई संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved