• img-fluid

    कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह आज नो-कार डे पर e_bike से सुबह 9 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुँचे

  • September 22, 2024


    इंदौर। इंदौर में आज नो कार डे मनाया जा है । इसी के चलते आज कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह आज नो-कार डे पर #e_bike से सुबह 9 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुँचे । उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज का दिन नौकर डे के रूप में मनाए।


    देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी आगे कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में आज (रविवार को) इंदौर में ‘नो कार डे’ रहेगा। यानी शहर की सड़कों पर आज कारें दिखाई नहीं देंगी। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से कार छोड़कर परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

    दरअसल, पिछले साल इंदौर में 22 सितंबर को ही नो-कार डे मनाया गया था। उस दौरान शहर में कुल कारों की तुलना में 12 फीसदी कारें सड़कों पर कम निकली थीं। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि पिछले साल ‘नो कार डे’ पर 12 फीसदी कारें कम चलने से करीब 80 हजार लीटर ईंधन की बचत हुई। सल्फर मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन 5.5 फीसद कम हुआ और कुल मिलाकर 18 प्रतिशत वायु प्रदूषण घटा। उन्होंने नागरिकों से पिछले वर्ष की सफलता को ध्यान में रखते हुए ‘नो कार डे’ पर साइकिल, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

    गौरतलब है कि शहर में रोजाना करीब 4 लाख 15 हजार 794 कारें और 3 हजार 992 टैक्सी चलती है। क्लीन एयर कैटलिस्ट की रिसर्च का दावा है कि इंदौर की वायु गुणवत्ता बिगाड़ने में वाहनों के प्रदूषण और सड़क पर उड़ने वाली धूल की सर्वाधिक 70 फीसद हिस्सेदारी है। क्लीन एयर कैटलिस्ट के वरिष्ठ वायु गुणवत्ता वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश दुरईस्वामी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि वाहनों का धुआं शहर की वायु गुणवत्ता को बिगाड़ रहा है। नो कार डे जैसी पहल में भाग लेने से हमें परिवहन के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल और शहर का वायु प्रदूषण घटाने का मौका मिलेगा।

    Share:

    टूटी भारत-पाक सिनेमा की दीवार! 10 साल बाद भारत में रिलीज हो रही पहली पाकिस्तानी फिल्म

    Sun Sep 22 , 2024
    मुंबई। पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान (Fawad Khan and Mahira Khan) की फैन फॉलोइंग भारत में आज भी है. हाल ही में ऐलान हुआ था कि दोनों की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) जल्द भारत में रिलीज होगी. इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved