img-fluid

इंदौर : साल के पहले दिन ठंड ने की वापसी, दिन और रात का पारा 3 डिग्री से ज्यादा गिरा

January 02, 2025

कई दिनों बाद रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा, कश्मीर से आ रही ठंडी हवाओं ने पैदा की ठिठुरन

इंदौर। साल की शुरुआत गिरते तापमान (Falling Temperatures) के साथ हुई है। साल के पहले ही दिन (Day) और रात (Night) को शहर में कड़ाके की ठंड (Cold) महसूस की गई। 24 घंटों में ही दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई। इसके साथ ही कई दिनों बाद रात का पारा लुढक़कर 10 डिग्री के नीचे जा पहुंचा। कश्मीर से आ रही हवाओं ने एक बार फिर शहर में ठिठुरन पैदा करना शुरू कर दिया है।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो की अपेक्षा 3.2 डिग्री कम था, वहीं रात को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो की अपेक्षा 3.1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी रहा। ठंडी हवाओं की अधिकतम रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। साथ ही आज सुबह कोहरा भी छाया, जिससे दृश्यता घटकर 650 मीटर तक पहुंच गई थी।

आज से फिर बढ़ेगा तापमान
उत्तर भारत की ओर से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में कमी आई है, लेकिन आज से एक बार फिर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यह बढ़त रविवार तक जारी रहेगी, वहीं सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी आना शुरू होगी और मंगलवार से रात का तापमान 8 डिग्री तक जाने की संभावना है, जिससे शहर एक बार फिर शीतलहर की चपेट में नजर आ सकता है।

6 दिनों में 8.5 डिग्री गिरा रात का पारा
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शहर के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आंकड़ों को देखें तो पिछले दिनों में रात के तापमान में 8 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। 27 दिसंबर की रात जहां न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री था, वहीं कल रात यह 9.4 डिग्री पर जा पहुंचा। यानी छह दिनों में ही तापमान में 8.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

एक नजर तापमान के उतार-चढ़ाव पर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
27 दिसंबर 27.4 17.9
28 दिसंबर 25.4 15.4
29 दिसंबर 21.4 13.2
30 दिसंबर 27.3 14.3
31 दिसंबर 27.4 12.5
1 जनवरी 24.2 9.4
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Share:

इंदौर के बाहर 5 जिलों से 3 हजार यूनिट से ज्यादा खून ले आया एमवाय ब्लड बैंक

Thu Jan 2 , 2025
उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, खरगोन में ब्लड डोनेशन कैम्प लगा 35 ब्लड कैंप में 3 हजार 177 रक्तदानवीरो ने अपना खून दिया इंदौर, प्रदीप मिश्रा। आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद मरीजों और घायलों की जान बचाने के लिए खून की कभी भी कमी न पड़े, इसलिए एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक अब इंदौर जिले की सीमाएं पार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved