• img-fluid

    इंदौर: संगम कॉर्नर संस्था सृजन की समरसता रंगारंग गेर में CM मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय हुए सम्मिलित, दो किमी लंबा रहा काफिला

  • March 30, 2024

    • राजवाड़ा पर बना रंगो का नवरंगा,पानी और गुलाल की मिसाइलों से बना तिरंगा, खूब उड़ा रंग गुलाल, इंदौर की जनता हुई रंगों से सारोबर
    • मुख्यमंत्री मोहन यादव कैलाश के साथ प्रोटोकाल को तोड़कर 300 मीटर पैदल चलकर संस्था सृजन की गैर में हुए शामिल
    • विशेष रूप से निर्मित 20 फिट ऊंची हाइड्रोलिक मशीन पर खड़े होकर मोहन यादव जी और कैलाश जी ने बरसाए गुलाब
    • पहली बार वैश्य समाज की 200 से अधिक महिलाए शामिल हुई 5 गाड़ी में
    • राजबाड़ा जनता चौक पर हुई बरसाना की लट्ठमार होली, राधाकृष्ण रास
    • जनता के स्वागत करने के लिये 8000 किलो टेशू के फूलों से तैयार गुलाल उड़ा ओर 2500 किलो सतरंगी फूल

    इंदौर। शहर की परंपराओं को जीवित रखते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी संगम कार्नर संस्था सृजन की समरसता रंगारंग गेर रंग पंचमी पर निकली, जिसमे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य सम्मिलित हुए। राजवाड़ा पर बनाया गुलाल से नवरंग,पानी और गुलाल की मिसाइलों से तिरंगा बना, हर बार की तरह इस बार भी रंग पंचमी पर खूब रंग गुलाल उड़ा, इंदौर शहर की जनता रंग गुलाल से सरोबार हुई। गैर में स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। गेर में दो किमी लंबा कारवां रहा। वैश्य समाज की दो सौ महिलाएं और पटियाला से आए सिख समाजजन भांगड़ा करते हुए सम्मिलित हुए।

    संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, महेश दलोद्रा, संयोजक गोविन्द गोयल पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि संस्था सृजन द्वारा निकाली जा रही संगम कार्नर चल समारोह समिति की परंपरागत समरसता गैर का यह 70 वा वर्ष है इस बार गैर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठ मार होली खेलती चली वही भगवान राधाकृष्ण की जोड़ी ने रासरंग किया वही बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहा। खंडेलवाल ने बताया कि देशभक्ति ओर सदभावना से ओतप्रोत युवाओ की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती हुए चली। पिछली बार जिस तरह गेम ने राजवाड़ा पर सतरंगी रंगों से पूरा आसमान सरोवर कर दिया था जो विश्वभर में लोकप्रिय हुआ था उसी तरह इस बार भी राजबाड़ा पर मिसाइलों से तिरंगा और कई तरहो के रंगो से आसमान सतरंगी किया। जब तिरंगा बना तो नजारा देखते ही बन रहा था। मिसाइलों से नवरंगो से आसमान सतरंगी हुए।


    खंडेलवाल ने बताया कि गैर में जहां एक तरफ डीजे की धुन पर युवा वर्ग देशभक्ति के तरानों पर नाचते चले ,वही दूसरी ओर पानी की मिसाइल द्वारा 200 फिट ऊपर तक जनता को भिगोया , वही 8 हजार किलो टेशू के रंग से बनी गुलाल द्वारा शहर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर देश की आन बान शान तिरंगा पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनाया गया ओर पृथ्वी मिसाइल द्वारा जनता का घरों तक सुगंधित गुलाल से स्वागत किया ,वही दूसरी ओर अग्नि मिसाइल द्वारा जनता को गुलाब के फूल पंखुड़ियों से स्वागत किया , वही बरसाना से आई टीम लट्ट मार होली का मंचन किया ,युवाओ की टोली रनगाड़ो , ट्रैक्टर , मेटाडोर ओर डंपर पर जनता को भिगोते हुए चली। इस वर्ष गैर में 2 बैंड , 8 डीजे , 10 रनगाड़ो , 32 ट्रैक्टर , 5 मेटाडोर , 4 डंपर , 50 ढोलक , 8 पानी की मिसाइल , 5 गुलाल की मिसाइल ,गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप ओर अन्य वाहनों द्वारा जनता को पानी फूल और गुलाल से सारोबार करती चली।

    खंडेलवाल ने बताया कि परंपरागत गैर को निकालने की शुरुआत से आज तक सभी पुराने आयोजको का गैर प्रारंभ होने के पूर्व मालवा की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जायेगा गैर में राजनैतिक हस्तियां श्री कैलाश विजयवर्गीय ,विधायक रमेश मेंदोला, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय,भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कृष्ण मुरारी मोघे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी,हरिनारायण यादव अथिति के रूप में मौजूद रहे। गेर में संत समाज से श्री राम मंदिर पंचकुइया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री रामगोपालदास महाराज, जनता को आशीर्वाद देते हुए होली की शुभकामनाएं देते चले। गैर को संचालित करने हेतु 25 समितियों के माध्यम से 450 कार्यकर्ताओ को जबाबदारी सोपी जिसने स्वच्छता की और ध्यान दिया।

    Share:

    यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ फिर FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला

    Sat Mar 30 , 2024
    नई दिल्ली: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Famous YouTuber Elvish Yadav) का मुश्किलों के साथ जैसे मानो चोली-दामन का साथ हो. एक केस खत्म हो नहीं रहा है कि एक नया केस सामने आ जा रहा है. ऐसा ही देखने को एक बार फिर से मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved