– मौसम विभाग ने आज भी जारी किया है बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर सुबह 10 से 11.30 बजे के बीच कुल 14.6 मिलीमीटर (0.6 इंच) बारिश दर्ज
इंदौर। शहर (Indore) में कई दिनों के इंतजार के बाद आज सुबह से बादल (Clouds) मेहरबान नजर आए। सुबह 10 बजे के बाद पूरे शहर में शुरू हुई हल्की बारिश (rain) 11 बजे तक तेज बूंदों में बदल गई। मौसम विभाग (weather department) ने आज इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
सुबह शुरू हुई बारिश से गर्मी और उमस से परेशान शहर को ठंडक भरी राहत मिली है। मौसम देखकर लग रहा है आज बादल पूरे दिन शहर को तरबतर करेंगे। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो की अपेक्षा 0.4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 43 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम विभाग द्वारा आज, कल और परसो के लिए भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved