• img-fluid

    इंदौर : बादल हुए मेहरबान, पूरे शहर में झमाझम

  • June 21, 2024


    – मौसम विभाग ने आज भी जारी किया है बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर सुबह 10 से 11.30 बजे के बीच कुल 14.6 मिलीमीटर (0.6 इंच) बारिश दर्ज

    इंदौर। शहर (Indore) में कई दिनों के इंतजार के बाद आज सुबह से बादल (Clouds) मेहरबान नजर आए। सुबह 10 बजे के बाद पूरे शहर में शुरू हुई हल्की बारिश (rain) 11 बजे तक तेज बूंदों में बदल गई। मौसम विभाग (weather department) ने आज इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।


    सुबह शुरू हुई बारिश से गर्मी और उमस से परेशान शहर को ठंडक भरी राहत मिली है। मौसम देखकर लग रहा है आज बादल पूरे दिन शहर को तरबतर करेंगे। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो की अपेक्षा 0.4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 43 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम विभाग द्वारा आज, कल और परसो के लिए भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।

    Share:

    इंदौर के सारे प्रतिनिधि झूठे साबित, मेट्रो के अंडरग्राउंड ट्रैक को मंजूरी देकर पलट गए, अफसरों ने विभागीय मंत्री को भी रखा अंधेरे में

    Fri Jun 21 , 2024
    22 अप्रैल 2023 को आईटी पार्क मेंहुई बैठक में मेट्रो कॉर्पोरेशन के अफसरों ने दिया था विस्तृत प्रजेंटेशन, मंत्री, सांसद, महापौर सहित सारे विधायक थे मौजूद, ताई ने भी घर बैठकर प्रोजेक्ट समझकर दी थी सहमति इंदौर, राजेश ज्वेल इंदौर (Indore ) के कई प्रोजेक्ट (project) जनप्रतिनिधियों (representatives ) के आपसी टकराव, अड़ंगेबाजी के चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved