img-fluid

INDORE : सफाई कुएं-बावड़ी की करना थी, नेता आसपास झाडू़ लगाकर निकल गए

June 27, 2021

भाजपा का कुएं-बावड़ी साफ करने का अभियान… करने गए थे सफाई… रह गई फोटो खिंचाई
भाजपा ने किया था109 कुएं-बावडिय़ों की सफाई का ऐलान
ऐसी सफाई…ढक्कन तक नहीं खोला… जाली पर ही लगा दी झाड़ू
इन्दौर।  सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा ने आज मंत्री, विधायक, पूर्व पार्षदों से लेकर भाजपा (BJP)  के कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में कुए-बावड़ी (Well-Bawdi) की सफाई करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। कुल 109 स्थानों पर यह अभियान चलाया जाना था, लेकिन अधिकांश स्थानों पर भाजपा नेता औपचारिकता निभाते नजर आए।
मंत्री तुलसी सिलावट ( Tulsi Silavat) विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola), पूर्व पार्षद चंदू शिंदे (Chandu Shinde), नगर उपाध्यक्ष कमल बाघेला (Kamal Vaghela) के साथ दो नंबर विधानसभा के जनता क्वार्टर पहुंचे। यहां मोती बाबा मंदिर परिसर में बावड़ी की सफाई करना थी, लेकिन बावड़ी के ऊपर जाली लगी थी तो नेताओं ने वहीं आसपास झाडू़ लगाकर औपचारिकता पूरी कर ली। सिलावट और मेंदोला के हाथ में झाड़ू थमाकर कार्यकर्ता मोबाइल से फोटो लेते रहे तो कुछ ने सेल्फी लेने में भी कसर नहीं की। कुल 109 कुए-बावडिय़ों को साफ किया जाना था, लेकिन नेता कुए में नहीं उतरे और बावडिय़ों तथा तालाबों के किनारे का कचरा इक_ा कर औपचारिकता निभाते नजर आए।


ऐसे साफ हुआ अन्नपूर्णा तालाब
सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani), मधु वर्मा के साथ अन्नपूर्णा तालाब (Annapurna Talab) पहुंचे, जहां पूरे तालाब में जलकुंभी पड़ी हुई थी। तालाब पूरा साफ करना था, लेकिन किनारे पर ही सांसद के हाथ में झाडू़ थमाई गई। सांसद तालाब किनारे की थोड़ी जलकुंभी और कचरा निकालने लगे। इसके बाद में वे भी यहां से रवाना हो गए।


बाबा ने चलाया फावड़ा
5 नंबर विधानसभा के पीपल्याहाना तालाब के किनारे विधायक महेन्द हार्डिया ने फावड़ा चलाकर कचरा उठाया तो कचरे को तगारी में लेने के लिए दूसरे नेताओं में होड़ मच गई। हालांकि यहां भी आधी-अधूरी सफाई छोडक़र बाबा निकल गए। बाद में कार्यकर्ताओं ने यहां सफाई की।
बिजासन मंदिर भी पहुंचे नेता
बिजासन मंदिर (Bijasan Temple) के तालाब में सफाई करने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और अन्य नेता पहुंचे। यहां भी कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। तालाब से कचरा निकालकर एक बोरी में भरा, जो दो लोग उठा सकते थे, लेकिन बोरी उठाने और फोटो खिंचवाने के चक्कर में कार्यकर्ता टूट पड़े। विधानसभा 3 और 4 में भी सफाई की औपचारिकता चलती रही।

एक तगारी उठाई… और फोटो खिंचवाई
पंचकुईया हंसदास मठ (Panchkuiya Hansdas Math)  में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) के साथ झिझकते हुए उतरे नेताओंऔर समर्थकों ने एक तगारी कचरा इकट्ठा कर फोटो खिंचवाते हुए अभियान की पूर्णाहूति कर ली। उनके लौटने के बाद भी मुंडेरों तक पर कचरे का ढेर लगा पड़ा था…बाद में निगमकर्मी वहां से कचरे का ढेर उठाकर ले गए।

Share:

INDORE : कल था बेटे का जन्मदिन, पिता ने याद में दे दी जान

Sun Jun 27 , 2021
पत्नी और सास से चल रहा था विवाद, आरोप- तलाक के एवज में पत्नी मांग रही थी 10 लाख रुपए इंदौर। एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पत्नी विवाद कर बच्चे के साथ अलग रह रही थी। दोनों कहां रह रहे हैं यह पता नहीं चल रहा था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved