• img-fluid

    Indore:लड़की से बात करने को लेकर 11वीं के छात्र ने की अपने ही नाबालिक सहपाठी की हत्या

  • January 28, 2022

    इंदौर। इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा क्षेत्र (Pardesipura Area) के नंदानगर में एक हायर सेकंडरी स्कूल में शुक्रवार दिनदहाड़े एक 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब मृतक शिवम पिता नानूराम (निवासी गौरी नगर)अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल से घर जा रहा था। तभी आरोपी छात्र आया और उसने एकाएक शिवम् को चाकू मार दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए उसके साथी नरेंद्र पुत्र मुकुल कोरी और नितिन पुत्र मथुरा चौरसिया भी चाकू लगने से घायल हो गए। घटना के बाद तीनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां शिवम की अंततः मौत हो गई।


    परदेशीपुरा थाने के TI पंकज द्विवेदी के मुताबिक नंदानगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में शिवम पिता नानूराम निवासी गौरीनगर (Gouri Nagar), 11वीं में पढ़ते हैं। आरोपित छात्र भी उनके ही साथ पढ़ता था। तीनों की उम्र 16 साल है। ACP निहित उपाध्याय ने बताया कि शिवम स्कूल की किसी लड़की के साथ बात करता था बस इसी बात पर आरोपी छात्र ने आपत्ति जताई थी। जिसे लेकर दोनों में पहले भी कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।

    घायल नितिन (Nitin) ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब तीनों स्कूल से घर जा रहे थे तब आरोपी छात्र आया, उसने एक मिनट बात की और अचानक बिना कुछ कहे चाकू निकालकर शिवम के पेट में घोंप दिया साथी दोस्तों ने बचाने की कोशिश की तब आरोपी ने उन पर भी वार किया और इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

    Share:

    रिश्तेदार की मृत्‍यु पर क्यों मुंडवाते हैं अपना सिर, जानिए इसके पीछे का कारण

    Fri Jan 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिन्दू धर्म पुनर्जन्म (Hinduism reincarnation) में विश्वास करता है इसीलिए मरने के बाद मृतक की आत्मा को मुक्ती और शांति दिलाने के लिए कई कर्म काण्ड (rituals) भी किये जाते है। आप सभी ने देखा होगा की किसी रिश्तेदार के मरने पर हिन्दू धर्म में लोग अपना सर मुंडवा (shave off) लेते है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved