एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पिछले पांच दिनों से लगातार 200 से उपर
इंदौर। देश के प्रमुख महानगरों (Metropolis) का वायु प्रदूषण (Pollution) सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है। पांचवीं बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब पाने वाले इंदौर (Indore) में भी यह समस्या गहराती जा रही है। पिछले सात दिनों से शहर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर सामान्य से दोगुने से ज्यादा बना हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) (एक्यूआई) का आंकड़ा लगातार 200 के ऊपर बना हुआ है, जो हवा की ‘खराब’ कैटेगरी ( Category) को दर्शाता है।
दिवाली (Diwali) पर शहर में प्रदूषण (Pollution) का स्तर 382 तक पहुंचा था। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आना शुरू हुई थी और 11 से 13 नवंबर के बीच यह 200 से नीचे रहा था, लेकिन 14 नवंबर से एक बार फिर यह 200 से ऊपर बना हुआ है। इस दौरान 15 नवंबर को तो यह बढक़र 300 के करीब 296 तक पहुंचा था। आज सुबह भी प्रदूषण का स्तर 215 पर बना हुआ है।
राजबाड़ा क्षेत्र में तोडफ़ोड़ का असर
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board ) द्वारा शहर में डीआईजी ऑफिस पर कंटिन्यूअस एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन बनाया गया है, जिस पर पूरे समय वायु प्रदूषण (Pollution) पर नजर रखी जाती है। यहीं से यह आंकड़े निकलकर आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बड़ा गणपति से राजबाड़ा के बीच सडक़ चौड़ीकरण के लिए तोडफ़ोड़ की जा रही है, जिससे काफी धूल उड़ रही है। संभवत: इसके कारण हवा में प्रदूषण (Pollution) का स्तर बढ़ रहा है।
पिछले सात दिनों में वायु प्रदूषण
तारीख एक्यूआई
14 नवंबर 221
15 नवंबर 296
16 नवंबर 255
17 नवंबर 228
18 नवंबर 203
19 नवंबर 222
20 नवंबर 215 (सुबह 9 बजे)
(मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक)
ऐसे समझें प्रदूषण के स्तर को
0 से 50 – अच्छा (गुड)
50 से 100 – संतोषजनक (सेटिस्फेक्टरी)
100 से 200 – मध्यम (मोडरेट)
200 से 300- खराब (पुअर)
300 से 400 – बहुत खराब (वेरी पुअर)
400 से 500- अतिगंभीर (सीवर)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved