इंदौर। तमाम दावों के बावजूद ना तो इंजेक्शन मिल रही है और ना ही इंजेक्शन। शासन का दावा है कि डेढ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) के डोज अभी तक प्राप्त हुए हैंं। कल भी सरकारी सप्लाय में 15 हजार डोज ही मिले।
एक अनार सौ बीमार की कहावत भी अभी पुरानी लग रही है… फिलहाल तो एक अनार और हजार बीमार नजर आ रहे हैं। इंदौर में ही 5 से 10 फीसदी भी इंजेक्शनों की आपूर्ति जरूरत के मुताबिक नहीं हो रही, जिसके चलते मारामारी कायम है। कल भी 2700 डोज पूरे प्रदेश के लिए निजी सप्लाय के माध्यम से मिले और सरकारी सप्लाय में 15 हजार डोज आए। इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पर इंजेक्शनों की जो चौथी खेप कल मिली उसमें मात्र 15 हजार इंजेक्शन थे, जिसमें से भी इंदौर के हिस्से मात्र 2 हजार इंजेक्शन ही आए। यही स्थिति ऑक्सीजन (Oxygen) के मामले में भी है। सरकारी दावों के विपरित ऑक्सीजन (Oxygen) का टोटा भी बना हुआ है और सुबह से रात तक एक-एक सिलेंडर भरवाने के लिए लोग इधर से उधर भटक रहे हैं।
निजी अस्पतालों को मात्र 708 इंजेक्शन ही बंटे
शहर के निजी अस्पतालों में जो कोरोना मरीज भर्ती हैं उनके मान से 10 फीसदी भी इंजेक्शनों की आपूर्ति नहीं हो रही, जिसके चलते भर्ती मरीजों के परिजन भी बाहर से इंजेक्शनों की जुगाड़ कर रहे हैं। कल भी प्रशासन ने 59 निजी अस्पतालों को मात्र 708 इंजेक्शन ही दिए। इनमें कई अस्पतालों को दो, चार, पांच इंजेक्शन ही हाथ आए और इंडेक्स को सबसे अधिक सौ, तो बॉम्बे हास्पिटल को 75 और अन्य को 25 से लेकर और कम मिले।
रेमडेसिविर के लिए कलेक्टर आफिस से सीएमएचओ कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं मरीज के परिजन
शाहर में हजारों मरीज है, और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की आपूर्ति नाम मात्र की हो रही है। बाजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) नहीं है, प्रशासन द्वारा जो इंजेक्शन प्राप्त हो रहे है, वे सीधे अस्पतालों को भेजे जा रहे है, लेकिन शहर के कई अस्पतालों को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे है। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन दर-दर भटकने को मजबूर है। अस्पताल वाले परिजनों को कलेक्टर कार्यालय तो कभी सीएमएचओ कार्यालय भटका रहे है। गीतांजली अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने कहा कि हमें बताया गया कि कलेक्टर कार्यालय के 103 नंबर से इंजेक्शन दिए जा रहे है, इसलिए हम यहां आए थे। लेकिन यहां से हमें सीएमएचओ कार्यालय भेजा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved