कल से खुलेगा मौसम, गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
इंदौर। शहर (Indore) में कल सीजन का पहला मावठा बरसा (maavatha barasa)। दिन में तेज धूप के बाद शाम से बूंदाबांदी (drizzle) का जो दौर शुरू हुआ तो वो अब जारी है और आज पूरे दिन जारी रहेगा। कभी तेज तो कभी धीमी बूंदों के कारण मौसम में ठंडक घुलने लगी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार कल से मौसम खुल जाएगा। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी।
आज रात से ही फिर लौटेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि लगातार बढ़ रहे तापमान में आज से ही गिरावट देखने को मिलेगी। दिन और रात के तापमान तीन से चार डिग्री कमी आने के आसार हैं, जिससे आज रात से ही ठंड का अहसास बढ़ जाएगा। कल रात का पारा 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है। तापमान की यह गिरावट अगले कुछ दिन जारी रहेगी। जिससे साल के आखरी दिन और रातें ठंडी रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved