• img-fluid

    इंदौर ठिठुरा तो महू में जमी बर्फ

  • January 28, 2022

    मॉर्निंग वॉक करने भी नहीं जा रहे लोग… गली-मोहल्लों में जलने लगे अलाव
    इंदौर। जनवरी (January) के आखिरी दिनों में कड़ाके की सर्दी (severe winter) से जनजीवन प्रभावित ( life affected)  हो रहा है। रोजमर्रा के कामकाज करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्द हवा (chilly wind) के थपेड़ों से सुबह की शुरुआत 10 बजे हो रही है तो मॉर्निंग वॉक (morning walk)  पर जाने वाले की संख्या 10 फीसदी ही रह गई है। वहीं सुबह-सुबह ओस गिरने से कड़ाके की सर्दी के कारण महू (Mhow) में घरों के बाहर रखी गाडिय़ों पर बर्फ (snow) जम गई।

    सर्द हवाओं (cold winds) का सितम ऐसा कि लोग दिन में भी ठिठुर रहे हैं। शाम 5 बजे से सर्द हवाओं की सिहरन शुरू हो जाती है, जो सुबह 10 बजे तक जारी रहती है। बीती रात को तापमान पश्चिम क्षेत्र (west region) में 6.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। वहीं दिन का तापमान 19.4 डिग्री, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है। पूर्वी क्षेत्र में रात का तापमान 4 डिग्री और दिन का तापमान 18 डिग्री चल रहा है। सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी के चलते रेसीडेंसी एरिया और महू सहित ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में ओस की बूंदें बर्फ जैसी जम गईं। ठंड से बचने के लिए शाम होते ही गली-मोहल्लों में अलाव जलना शुरू हो जाते हैं।


    यहां नहीं दिख रहे सुबह की सैर करने वाले
    इंदौर शहर में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर सुबह की सैर करने वालों की संख्या हजारों में है। शहर के बीआरटीएस (BRTS), रेसीडेंसी एरिया (residency area), नेहरू स्टेडियम, रेसकोर्स रोड, यशवंत क्लब, विजयनगर, लालबाग, मेघदूत आदि जगह सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक (morning walk)  पर जाते हैं। यहां पर तकरीबन सुबह 5.30 बजे से 8 बजे तक लोगों का जमावड़ा रहता है, लेकिन कड़ाके की सर्दी के चलते यहां 10 फीसदी संख्या में भी लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं और जो आ रहे हैं वह भी 7 बजे तक ही पहुंच रहे हैं।

    Share:

    Virender Sehwag को इस शख्स ने जड़ दिया था थप्पड़, गांगुली ने आपा खोकर मचा दिया बवाल

    Fri Jan 28 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में एक बार ऐसा विवाद देखने को मिला, जिसे कोई भी याद नहीं करना चाहेगा. दरअसल, टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग को एक बार एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना में तुरंत बाद बड़ा बवाल मच गया था और उस समय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved