इंदौर। खेलते-खेलते लापता हुआ बच्चा पानी की हौज में मिला। संभवत: वह खेलने के दौरान ही हौज में गिर गया होगा। हौज में करीब 5 फीट पानी भरा हुआ था। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र कि गोल्फ लिंक कॉलोनी (Golf Link Colony of Kanadia police station area) में रहने वाले चौकीदार सुनील निवासी बाग टांडा जिला धार जिस बिल्डिंग में चौकीदारी करता है, उसमें काम भी चल रहा है। उसके ढाई साल के बच्चे सारांश बिल्डिंग (Saaransh Building) के बाहर खेल रहा था। माता-पिता ने भी उस समय तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन काफी देर तक सारांश नहीं मिला तो उसकी खोजबीन शुरू की, तभी किसी की नजर पानी की हौज पर गई तो वहां सारांश का शव पड़ा हुआ मिला। हौज करीब 8 फीट गहरी थी, जिसमें पांच फीट तक पानी भरा हुआ था। संभवत: पानी में डूबने के चलते सारांश की मौत हुई है।
5 साल का बच्चा जला…
खजराना के रहने वाले 5 वर्षीय रिजवान नामक बच्चे को जलने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया। इस मामले को लेकर तुकोंगज पुलिस का कहना है कि बच्चा खेलने के दौरान जल गया होगा। परिजन के बयान लेने के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved