इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि वे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह समाप्त होने तक किसी भी मंचीय और अन्य कार्यक्रमों में फूलों और गुलदस्तों से स्वागत नहीं करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर विशेष सावधानी और सतर्कता रखने की जरूरत है। जब देश के अन्य प्रांतों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है, ऐसे समय हमें सजग रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय सदस्यों एवं मुख्यमंत्री बाल कोविड योजना के पात्र बच्चों और उनके संरक्षकों के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved