वीरेंद्रसिंह सिसौदिया इन्दौर। एक छात्रा ने फांसी (Hang) लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि कल उसकी परीक्षा थी, रसायन (Chemistry) का पेपर बिगड़ा तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर जान कैसे दी जाती है, यह सर्च कर फांसी लगा ली। जिस छात्रा ने फांसी लगाई वह नाबालिग है। परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।
अन्नपूर्णा पुलिस (Annapurna Police) ने बताया कि लालबहादुर शास्त्री नगर (Lal Bahadur Shastri Nagar) की रहने वाली मनस्वी पिता प्रदीप वर्मा गुजराती कालेज (Gujarati College) में 11वीं की छात्रा थी। कल उसका रसायन शास्त्र (Chemistry) का पेपर था। पेपर देकर वह घर लौटी तो डिप्रेशन में चली गई। उसने खुद को कमरे में बंद किया और यू-ट्यूब पर आत्महत्या के कई वीडियो देखे, उसके बाद पंखे पर लटककर फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके से मोबाइल जब्त किया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ, वहीं अन्य मामले में जहर खाने वाली एक युवती की मौत हो गई। गांधी नगर टीआई संतोष यादव (Gandhi Nagar TI Santosh Yadav) ने बताया कि गांधी नगर की रहने वाली अंकिता पिता अभिमन्यु को जहर खाने के बाद उसकी बहन उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस ने उसके घर में सुसाइड नोट भी खोजा, लेकिन नही मिला। आज परिजन के बयान के बाद आगे कि स्थिति साफ होगी।
घर में अंदर से ताला लगाकर युवक ने लगाई फांसी…
एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह मामा के यहां से शादी से लौटा और फिर यह कदम उठा लिया। राकेश पिता हीरालाल निवासी शांती नगर मूसाखेड़ी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लोडिंग वाहन चलाता था। परिजन ने बताया कि उसके मामा के यहां शादी थी। सभी वहां गए हुए थे। राकेश शादी से अकेला घर लौट आया और उसने घर में खुद को बंद कर दरवाजे पर ताला लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने पहले भी फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसकी जान बच गई थी। अभी आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved