इंदौर। कल मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) से निकलने वाले लोग हैरान रह गए, जब उन्हें उनके स्वास्थ्य (Health) की जांच (Investigation) के लिए बुलाया। जिन लोगों के स्वास्थ्य में गड़बड़ थी, उन्हें दवाएं दी गईं और डॉक्टरी सलाह (Medical Advice) लेने के लिए कहा गया।
इंदौर डायोसिस सोशल सर्विस सोसाइटी (Indore Diocese Social Service Society) एवं हेलो स्वस्तिक संस्था ( Hello Swastik Sanstha) द्वारा मजदूरों (Laborers) के लिए यह शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सडक़ पर ठेला चलाने वाले, दुकान लगाने वाले लोगों की हिमोग्लोबिन (Hemoglobin) आदि की जांच की गई। पूर्व पार्षद नंदू पहाडिय़ा ने बताया कि जिन लोगों में शुगर मानक स़्तर से ज्यादा या कम पाई गई, उन्हें कहा गया कि अपने खानपान पर ध्यान दें, क्योंकि कमजोर इम्युनिटी (Immunity) वालों पर कोरोना का असर ज्यादा होता है। उन्हें डॉक्टरी सलाह लेने के लिए भी कहा गया। इस मौके पर संस्था के फादर मार्टिन, सिस्टर लीना और सदस्य नीता राठौर, वर्षा विनायक, नीतू विनायक आदि मौजूद थे। इस दौरान करीब सवा दो सौ मजदूर और अन्य लोगों की जांच की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved