• img-fluid

    INDORE : नकली पुलिस अधिकारी बनकर थाने के सामने ठगी

  • September 18, 2021

     

     

    • पिस्टल टांगे शोरूम पर पहुंचा, नकली एनईएफटी का मैसेज दिखाया और लैपटॉप ले गया

    इंदौर। में लगता है ठगों (thugs) को अब पुलिस (police) का कोई खौफ नहीं है। एक ठग (thug) थाने के सामने स्थित शोरूम पर नकली पुलिस अधिकारी (police officer) बनकर पहुंचा। नकली एनईएफटी मैसेज (NIFT Message) दिखाया और 60 हजार का लैपटॉप लेकर चंपत हो गया। हालांकि वह कैमरे में कैद हो गया। महिला सेल्समैन (Lady Salesman) ने मामले की शिकायत पुलिस से की और फुटेज भी दिए हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला विजयनगर थाने (Vijay nagar police station) का है। दो दिन पहले थाने के सामने स्थित एक लैपटॉप के शोरूम पर एक व्यक्ति पिस्टल टांगकर पहुंचा। वह ऐसा दिखा रहा था कि कोई पुलिस अफसर है। वह थाने में उसे छोड़ दो, बंद कर दो, ऐसी बातें कर रहा था। इसके बाद उसने शोरूम पर महिला सेल्समैन को लैपटॉप दिखाने का कहा। कुछ लैपटॉप देखने के बाद लेनेवो (Lenovo) कंपनी का एक 60 हजार का लैपटॉप उसने पैक करवाया। इसके बाद उसने महिला से कहा कि वह एनईएफटी (NIEFT) करवाता है। ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है। कुछ देर वहीं घूमता रहा और फिर शोरूम में पहुंचा और महिला को कहा कि उसका नंबर दें। उस पर वह एनईएफटी से 60 हजार ट्रांसफर करने का मैसेज भेज देगा। उसने एक नकली एसएमएस भी भेज दिया। चूंकि वह पुलिस अफसर लग रहा था, इसके चलते महिला बातों में आ गई और लैपटॉप दे दिया, लेकिन जब पैसा खाते में नहीं आया तो उसने मालिक को बताया। जांच करने पर पता चला कि महिला ठगी का शिकार हो गई। मालिक ने महिला से कहा कि उसे यह नुकसान भुगतना पड़ेगा। इस पर महिला सेल्समैन थाने पहुंची और मामला बताया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच करने का कहा है। महिला से कहा गया कि दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) के फुटेज देखें। फुटेज (footage) में वह नकली पुलिस अधिकारी कैद हो गया। ये फुटेज महिला ने पुलिस को उपलब्ध करवा दिए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। थाने के सामने मैदान में हो चुकी है हत्या दो साल पहले विजयनगर थाने के ठीक सामने मैदान में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। उसकी हत्या कर पहचान छुपाने के लिए गड्ढा खोदकर लाश को कचरे के साथ जला दिया गया था। इस मामले में पहले लाश की शिनाख्त एक मूर्तिकार के रूप में उसके परिजनों ने की थी, लेकिन बाद में वह जिंदा सामने आ गया। इसके चलते आज तक इस मामले में मृतक की शिनाख्त तक नहीं हो सकी है। अब थाने के सामने नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी का मामला सामने आया है।


    Share:

    खुशखबरी: इतने रूपये की छूट के साथ खरीद सकेंगे iPad mini 6, भारत में प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्‍ध

    Sat Sep 18 , 2021
    नई दिल्ली। आप भी iPad mini 6 को खरीदनें का इंतजार कर रहें है तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है ।जी हां iPad mini 6 अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसमें आपको 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू के साथ A15 Bionic प्रोसेसर दिया जाएगा। ये भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved