img-fluid

INDORE : गरीबों को ठगा, जालसाज धराया, क्रिप्टो करेंसी ऐप पर सिम करवा देता था रजिस्टर्ड

March 25, 2022

इंदौर।  एमआईजी पुलिस (MIG police) ने एक ऐसे ठग (thugs) को पकड़ा है, जो गरीब (poor) लोगों को नौकरी (jobs) दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज (documents) ले लेता और ठगी करता था। पुलिस (police) ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल सेंगर (rahul sengar) निवासी इंदौर (indore) है। उसने रवि पिता त्रिलोक गोठवाल निवासी नेहरू नगर (nehru nagar) सहित कई लोगों को चूना लगाया है।
रवि ड्राइवर है। तीन दिन पहले वह एलआईजी चौराहे (LIG crossroads) के समीप एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था। वहीं राहुल मिला और उसने बातों में उलझाकर रवि को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसके दस्तावेज भी बनाने की बात कहकर आधार कार्ड (aadhar card) का नंबर और ओटीपी हासिल कर लिया। इसके बाद उसने रवि के नाम से एक सिम खरीदी और क्रिप्टो करेंसी ऐप (crypto currency app) पर रजिस्टर्ड कर दी। रवि को खुद के साथ हुई जालसाजी का पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर उसके घर पर दबिश दी तो 50 से ज्यादा अलग-अलग नामों की सिम उसके पास मिलीं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी दिलाने का झांसा देकर जॉब कार्ड (job card) बनाने के नाम पर लोगों के फिंगरप्रिंट भी ले लेता था। फिर दस्तावेजों से सिम लेकर उसका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था।


एडवाइजरी कंपनी के नाम पर पिता-पुत्र ने युवती को ठगा
एडवाइजरी कंपनी (advisory company) के नाम पर पिता-पुत्र ने युवती के साथ ठगी की। दोनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। विजय नगर पुलिस (vijay nagar police) ने बताया कि कविता गुर्जर निवासी विनायक रेसीडेंसी बिचौली की शिकायत पर मनोज सक्सेना और उसके बेटे पल्लव निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि दोनों ने खुद को ऑर्बिट मॉल के पहले माले पर एडवाइजरी कंपनी (advisory company) के दफ्तर का एजेंट बताते हुए लाखों रुपए ऐंठ लिए। अब दोनों फोन नहीं उठा रहे हैं।

Share:

Anupama के सेट पर रूपाली गांगुली का वीडियो देख चौंक गए फैन्स

Fri Mar 25 , 2022
टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। रुपाली (Rupali Ganguly) को टीवी शो अनुपमा (Anupama) से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई है। दर्शकों को शो में उनका किरदार खूब पसंद आता है। वहीं आए दिन अभिनेत्री (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved