इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आज धार जिले के अंतर्गत आने वाली मनावर तहसील की ग्राम पंचायत लुनहेरा बुजुर्ग की सरपंच से₹25000 की रिश्वत लेते जनपद पंचायत उमरबन के सीईओ काशीराम कानूडे को रगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि महिला सरपंच श्रीमती फुलाबाई बास्केल के बेटे गोरेलाल ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को शिकायत की थी कि जनपद सीईओ द्वारा 50000 की अनुच्छेद मांगी जा रही है।
दरअसल ग्राम पंचायत के सचिन तथा उपसचिव ने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों की जांच करने के लिए जनपद सीईओ को शिकायत की थी। सीईओ द्वारा शिकायत की कार्रवाई आवेदक के पक्ष में करने की एवज 50000 की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत सत्यापन के बाद आज आरोपी को 25000 की रिश्वत लेते हैं उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved