• img-fluid

    इंदौर ने 30,000 करोड़ का एक्सपोर्ट कर मनवाई देश की दिवाली

  • November 03, 2021

    देश का खजाना भरने में हम कोरोना योद्धा नम्बर वन
    अप्रैल 2021 से दिवाली तक 7125 करोड़ का एक्सपोर्ट
    इंदौर। प्रदीप मिश्रा
    साफ-सफाई (cleanliness) व स्वच्छता में चार साल से नम्बर वन इंदौर (november one indore) कोरोनाकाल (corona period) की दो लहरों में कोरोना योद्धाओं में भी नम्बर वन साबित हुआ है। सारे देश के महानगरों (metros) की अपेक्षा हमारे शहर की जनसंख्या घनत्व (population density) व संसाधनों के हिसाब से इंदौर देश के कोरोना योद्धाओं (corona warriors) का सेनापति है तो कतई गलत नहीं होगा, क्योंकि इंदौर की सेज प्राप्त कम्पनियों ने कोरोनाकाल (corona period)  की तालाबंदी (lockdown) के माहौल में लगभग 24000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ( export) कर देश (country) यानी राष्ट्र की आर्थिक दिवाली मनाने में अहम भूमिका निभाई है तो वहीं इस साल 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक 7125 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट कर रिकार्ड बनाया है। इस तरह कोरोनाकाल (corona period)  की दो दीपावली से लेकर इस दीपावली तक 30 हजार करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट (export) कर देश का विदेशी मुद्रा का खजाना भर चुका है।
    सात समंदर पार यूएई (uae) , यूएसए अमेरिका, ईरान सहित विदेशों में एक्सपोर्ट ( export) करने वालों में एसईझेड यानी स्पेशल इकोनामिकल झोन (special economic zone) बनाम सेज का दर्जा प्राप्त उद्योग व कम्पनियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेज वाली कम्पनियों में इंदौर की आईआईटी कम्पनी (iit company) , फार्मा कम्पनी सहित ऑटोमोबाइल के अलावा अन्य प्रोडक्ट कम्पनियां शामिल हैं। साफ-सफाई के अलावा 10 लाख की आबादी वाले शहरों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने में नम्बर वन रहने वाला इंदौर साल 2020 व 2021 की कोरोना की दो लहरों में एक्सपोर्ट (export) करते हुए विदेशी मुद्रा (forex) कमाकर राष्ट्र का खजाना भरने में कई राज्यो से आगे रहकर नम्बर वन रहा है।


    10,669 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट
    इंदौर एसईझेड (sez) के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से लेकर 1 अप्रैल 2020 के 31 मार्च तक मल्टी प्रोडक्ट वाली सेज कम्पनियों ने 9600.5 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट (export) किया तो वहीं क्रिस्टल पार्क की आईटी कम्पनियों सहित इन्फोटेक, इंफोसिस, टीसीएस ने 1068 .62 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया। इस तरह विदेशों में एक्सपोर्ट के जरिये पहली लहर के दौरान कुल 10,669.12 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा भण्डार भरने में अहम रोल अदा किया।
    13,105 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट
    पहली लहर में जहां इंदौर के सेज उद्योगों व आईटी कम्पनियों ने 10,669.12 करोड़ का एक्सपोर्ट (export) किया तो वहीं वर्ष 2020 में 1 अप्रैल से 31 मार्च 2021 तक सेज की मल्टी प्रोडक्ट कम्पनियों ने 11,943.95 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया तो वहीं इस साल आईटी कम्पनियों ने 1161.40 करोड़ रुपये का विदेशों में कारोबार कर डाला। इस तरह इस वित्तीय वर्ष में कुल 13,105.35 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया।
    1 अप्रैल से इस दिवाली तक 7125 करोड़
    इस साल 1 अप्रैल से लेकर इस दिवाली यानी 31 अक्टूबर तक 7125 करोड़ रुपये का इंदौर सेज कार्यालय के अधीन कम्पनियों ने एक्सपोर्ट (export) कर दिया है। इसमें 6358.63 करोड़ रुपये का मल्टी प्रोडक्ट सेज कम्पनियों ने तो वहीं आईटी कम्पनियों ने 766.52 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट (export) किया है। इस तरह इस वित्तीय वर्ष के 6 महीने में कुल 7125.52 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हो चुका है।
    30 माह में ,30,899 करोड़ की दिवाली
    इंदौर स्पेशल इकोनामिकल झोन के अधीन मल्टी प्रोडक्ट व आईटी कम्पनियों ने 2 वित्तीय वर्ष के बीच दो कोरोना लहरों के दौरान 23,774 करोड़ रुपये का तो वहीं 1 अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर तक यानी 6 महीनों में 7,125.52 करोड़ रुपये का विदेशों में कारोबार किया है। इस तरह 1 अप्रैल 2019 से इस दिवाली तक 30,899.54 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट (export) कर विदेशी मुद्रा भंडार भरने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

    Share:

    INDORE : रुपए देने के लिए बुलाया, नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो

    Wed Nov 3 , 2021
    पार्टनर ने किया ब्लैकमेल, कनाडिय़ा थाने में दर्ज हुई एफआईआर इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र (Kanadia Area) में ब्लैकमेलिंग (blackmailing) के मामले में एक शख्स ने पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अभी मामले में एक पर ही कार्रवाई हुई है। आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है, जिसमें एक युवती संदेह के घेरे में है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved