इन्दौर। बगैर किसी कोरोना गाइड लाइन ( Corona Guide Line) के गरबा रास ( Garba Ras) करवाने वाले आयोजक सहित दो के खिलाफ पुलिस (Police) ने केस दर्ज किया है। द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि शुभ शगुन गार्डन कैट रोड पर बगैर किसी अनुमति के गरबा रास आयोजित किया गया, जिसमें आयोजक द्वारा लोगों से रुपए लेकर गरबे के दौरान कोरोना गाइड लाइन (Corona Guideline) का पालन भी नहीं करवाया जा रहा है। मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (police) की टीम ने आयोजकों से अनुमति मांगी तो वे बगले झांकने लगे। पुलिस ने गार्डन मैनेजर और गरबा (garba) रास आयोजित करने वाले मोनित पिता दौलत गंगवाल निवासी कालानी नगर के खिलाफ आदेश के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है। जांच में पुलिस को गार्डन में करीब 200 गरबा प्रतिभागी मिले, जो पूरी तौर से कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved