• img-fluid

    इंदौर: पालदा में सालों से बंद पेट्रोल पंप पर छापा

  • February 20, 2024

    इंदौर। आज सुबह क्राइम बांच और खाद्य विभाग (Crime Branch and Food Department) की टीम ने भंवरकुआं क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर छापा मारा। पंप कई सालों से बंद था। आरोप है कि यहां चोरी से डीजल और पेट्रोल बेचा जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी।


    कार्रवाई के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों का कहना है कि पालदा में 2013 से बंद पड़े एक पेट्रोल पंप पर नकली और मिलावटी डीजल बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की है। पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके से हजारों लीटर डीजल मिला है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल डीजल को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    आंशका है कि यह मिलावटी डीजल है। उक्त पेट्रोल पंप किसी बंसल नामक शख्स का बताया जा रहा है। जहां सालों से डीजल बेचा जा रहा था। हालांकि पंप मालिक अपनी सफाई में कह रहा है कि जब पंप बंद किया था तब का डीजल का स्टॉक था। पंप मालिक द्वारा यह मिलावटी डीजल अन्य पेट्रोल पंपों की तुलना में 10 से 15 रुपये सस्ता बेचा जा रहा था। ड्राइवर वाहन मालिकों से पूरे पैसे लेकर 10 से 15 रुपये बचा लेते थे। यह बात भी सामने आ रही है कि यह डीजल केमिकल मिलाकर बनाया जा रहा था।

    Share:

    छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ, MP प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा- जिसे कांग्रेस से जाना है वो जाए

    Tue Feb 20 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ही लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 20 फरवरी को भोपाल में कहा कि नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे. वे अपने जिले से ही चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ को लेकर अटकलें सिर्फ अफवाह थी. वैसा कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved