इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से आज बेहद दुखद खबर सामने आई जहां एक अनाथ आश्रम (orphanage) में इंफेक्शन से 5 बच्चों की मौत (5 children died) हो गई। इस मामले की जांच के लिए SDM ओमप्रकाश बड़कुल मौके पर पहुंचे। लेकिन मासूमों की मौत की कार्रवाई करने के बजाय आश्रम संचालिका अनिता शर्मा (Anita Sharma) के साथ हंसी-ठिठोली करते नजर आए।
दरअसल मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में पिछले दो दिनों में बारह बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों के खून में किसी प्रकार का इंफेक्शन पाया गया है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह इस मामले को लेकर गंभीर नजर आए थे। जानकारी मिलते ही कलेक्टर तत्काल चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचे और उचित दिशा निर्देश अस्पताल से ही जारी करते नजर आए।
View this post on Instagram
इसके साथ ही चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी स्पेशल टीम मौके पर तत्काल पहुंची लेकिन जिला प्रशासन के आला अधिकारी न ही इस मामले की गंभीरता को समझ रहे हैं और न ही खुद इस केस में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। आश्रम में जिस वक्त बच्चों की डेड बॉडी रखी हुई थी उसी समय एसडीएम ओमप्रकाश बड़कुल, आश्रम संचालिका अनिता शर्मा एक और अधिकारी के साथ हंसी ठिठोली करती हुई दिखाई दी।
ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि जिन बच्चों की मौत की जांच की जिम्मेदारी इन अफसरों को दी गई थी, वे उन लोगों के साथ मिलकर हंसी मजाक कर रहे हैं जिनकी खुद की जिम्मेदारी इन बच्चों की संभालने की थी। क्या वे इसलिए भी संवेदनशील बन गए हैं कि बच्चे अनाथ थे, उनकी मृत्यु के बाद जांच को लेकर पूछने के लिए कोई परिवार का सदस्य नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved