इंदौर। पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर कम कपड़े पहन कर अश्लीलता (Obscenity) फैलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जो मेघदूत चौपाटी (Meghdoot Chowpatty) का बताया जा रहा था, वही इस वीडियो को लेकर इंदौर (Indore) की कई सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं ने आपत्ति ली थी। और सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाली युवती के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया था। जिसके बाद बजरंग दल के लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तुकोगंज (Tukoganj) थाना प्रभारी (Police Station) जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र के 56 दुकान में जहां पर टूरिस्ट और शहर के लोगो की गैदरिंग बनी रहती है। वहां पर कुछ दिन पूर्व एक युवती द्वारा कम कपड़ों में वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था, जिस पर शहर की महिला संगठनों बजरंग दल के द्वारा आपत्ति ली गई और युवती के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की शिकायत की गई है। इस संबंध में उनके बयान भी लिए गए हैं, और बयान मे यह पाया गया कि युवती द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने की धारा 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved