इंदौर । खुदकुशी करने वाले फोटोग्राफर (Photographer) की पत्नी (Wife) और उसके तीन रिश्तेदारों (Relatives) पर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
28 साल के नितिन पडियार ने 20 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने सरकार से दहेज कानून में बदलाव करने का गुहार लगाई थी, ताकि महिलाओं को इसका ‘दुरुपयोग’ करने से रोका जा सके.
बाणगंगा पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर सियाराम गुर्जर ने बताया, मृतक नितिन की पत्नी और ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों (सास और सालियों) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
गुर्जर ने बताया, पत्नी ने पति के खिलाफ राजस्थान में दहेज का मामला दर्ज कराया था, जहां से उसके माता-पिता आते हैं. वे इस मामले को वापस लेने के लिए पडियार से पैसे मांग रहे थे.
मरने से पहले नितिन पडियार ने नोट में लिखा था, “मैं, नितिन पडियार, भारत सरकार से कानून बदलने का अनुरोध करता हूं क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं. यदि आप इसे नहीं बदलते हैं, तो हर दिन कई और पुरुष और उनके परिवार बर्बाद हो जाएंगे. मैं भारत के युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे शादी न करें और यदि वे करते हैं, तो उन्हें शादी से पहले एक एग्रीमेंट साइन करना चाहिए. अगर आपको लगता है कि मेरे साथ गलत हुआ है, तो मेरी मौत के बाद मेरे लिए न्याय की मांग करें या अपनी बारी का इंतजार करें.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved