इंदौर। इंदौर (Indore) के जाम गेट (Jam Gate) के पास कदवाली में बुधवार सुबह कार पलटने (Car Overturning) से दो कॉलेज स्टूडेंट्स (Two College Students) की मौत (Died) हो गई। जबकि उनके पांच साथी घायल (Five Injured) हो गए, उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी सात स्टूडेंट कार से जाम गेट के पास सूर्योदय देखने के लिए निकले थे। तभी कार बेकाबू होकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक, सिम्बोसिस कॉलेज इंदौर की सेकेंड ईयर की छात्रा समृद्धि देव (19) का बर्थ डे था। मंगलवार रात को दोस्त यग्नेश उपाध्याय, विवान, शानू, हर्षिता, रितेश और एक अन्य के साथ इंदौर बायपास पर बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इसके बाद सभी एक दोस्त की कार से सनराइज देखने के लिए जाम गेट तरफ रवाना हुए।
घाट आने से 3 किलोमीटर पहले कार के सामने कोई जानवर आ गया। कार ड्राइव कर रहे रितेश ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी खाई की तरफ जाकर पलट गई। इससे समृद्धि और यग्नेश की मौके पर मौत हो गई। बाकी दोस्त घायल हो गए। घायल दोस्तों ने बताया कि संकरा रास्ता होने से कार बेकाबू हो गई। तीन से चार पलटी खा गई थी।
सूचना पर मौके पर पहुंची बड़गोंदा पुलिस ने घायलों को इंदौर के भंवरकुआं स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के पहले यग्नेश ने समृद्धि को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद यग्नेश और समृद्धि कार से जाम गेट के लिए निकल गए थे। कुछ ही देर बाद हादसे में यग्नेश और समृद्धि दोनों की मौत हो गई थी। यह यग्नेश की आखिरी पोस्ट थी।
परिवार ने बताया समृद्धि मूल रूप से धार जिले के बदनावर की रहने वाली थी। वह इंदौर में रहकर पढ़ रही थी। पिता अशोक देव कांग्रेस के नेता हैं। उनकी 3 बेटियां हैं। समृद्वि सबसे छोटी बेटी थी। ताऊ रमेशचंद्र खेड़ा के पूर्व सरपंच रहे हैं। हादसे में मृत स्टूडेंट यग्नेश मूल रूप से देवास का रहने वाला था। वह देवास भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल का भांजा था। परिवार धार्मिक गतिविधियां से जुड़ा है। मां पल्लवी एबीवीपी की कार्यकर्ता रही हैं। यग्नेश को सब प्यार से बब्बा बुलाते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved