img-fluid

हाईटेक मशीन और सर्जिकल उपकरण खरीदेगा इंदौर कैंसर फाउंडेशन

  • March 28, 2025

    जीवन बीमा निगम से मिले अनुदान से कैंसर का पता लगाने और सर्जरी के लिए

    इंदौर। कैंसर फाउंडेशन (Cancer Foundation) इंदौर (Indore) अब कैंसर मरीजों (Cancer Patients) की सर्जरी के लिए हाईटेक मशीन (high-tech machines) और अन्य जरूरी उपकरण खरीदने जा रहा है। इस मशीन का नाम हार्मोनिक स्कैलपेल है और अन्य सर्जिकल पैथालॉजी उपकरण के नाम क्रायोस्टैट एवं माइक्रोटोम बताए गए हैं।



    इस हाईटेक मशीन और सर्जिकल उपकरण से मरीज सहित डाक्टर्स को भी कई फायदे होंगे। यह मशीन और उपकरण खरीदने के लिए जीवन बीमा निगम ने इंदौर कैंसर फाउंडेशन को लगभग आधा करोड़ रुपए अनुदान में दिए हैं। इंदौर कैंसर फाउंडेशन के रेडिएशन विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियांशु त्रिपाठी ने बताया कि एलआईसी (जीवन बीमा निगम) ने स्वर्ण जयंती फाउंडेशन से 46 लाख 50 हजार रुपए दान में दिए हैं। इस अनुदान से इंदौर कैंसर फाउंडेशन एक हाईटेक मशीन, हार्मोनिक स्कैलपेल और सर्जिकल उपकरण क्रायोस्टैट एवं माइक्रोटोम खरीदने जा रहा है।

    अल्ट्रासोनिक हार्मोनिक स्कैलपेल मशीन के फायदे
    सर्जरी के लिए इस मशीन के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सर्जरी के दौरान रक्तस्राव कम होता है, मतलब ऑपरेशन वाले मरीज का खून न के बराबर या बहुत ही कम बहता है, क्योंकि सर्जरी के लिए अल्ट्रासाउंड सोनिक एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है। इस एनर्जी सिस्टम से की गई सर्जरी से मरीज के ऑपरेशन की रिकवरी तेजी से होती है।

    कैंसर का सिर्फ 5 मिनट में पता चल जाएगा
    अनुदान से मिली राशि से मशीन के अलावा जो सर्जिकल उपकरण खरीदे जा रहे हैं, इन क्रायोस्टैट एवं माइक्रोटोम उपकरणों से कैंसर मरीज की बायोप्सी के दौरान महज 5 मिनट में पता चल जाएगा कि मरीज को कैंसर है या नहीं। कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिग्पाल धारकर ने कहा कि अब बायोप्सी सहित अन्य सर्जिकल पैथालॉजी जांच के लिए हमें दूसरे हॉस्पिटल या अन्य लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

    Share:

    How will the new immigration bill stop illegal entry into India? Know what is special in the law

    Fri Mar 28 , 2025
    New Delhi. The Immigration and Foreigners Act 2025 has been passed in the Lok Sabha. The purpose of this new law is to control the entry, stay and departure of foreigners in India. During the discussion on the bill, Union Home Minister Amit Shah made it clear in the Lok Sabha that the government welcomes […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved