जीवन बीमा निगम से मिले अनुदान से कैंसर का पता लगाने और सर्जरी के लिए
इंदौर। कैंसर फाउंडेशन (Cancer Foundation) इंदौर (Indore) अब कैंसर मरीजों (Cancer Patients) की सर्जरी के लिए हाईटेक मशीन (high-tech machines) और अन्य जरूरी उपकरण खरीदने जा रहा है। इस मशीन का नाम हार्मोनिक स्कैलपेल है और अन्य सर्जिकल पैथालॉजी उपकरण के नाम क्रायोस्टैट एवं माइक्रोटोम बताए गए हैं।
अल्ट्रासोनिक हार्मोनिक स्कैलपेल मशीन के फायदे
सर्जरी के लिए इस मशीन के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सर्जरी के दौरान रक्तस्राव कम होता है, मतलब ऑपरेशन वाले मरीज का खून न के बराबर या बहुत ही कम बहता है, क्योंकि सर्जरी के लिए अल्ट्रासाउंड सोनिक एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है। इस एनर्जी सिस्टम से की गई सर्जरी से मरीज के ऑपरेशन की रिकवरी तेजी से होती है।
कैंसर का सिर्फ 5 मिनट में पता चल जाएगा
अनुदान से मिली राशि से मशीन के अलावा जो सर्जिकल उपकरण खरीदे जा रहे हैं, इन क्रायोस्टैट एवं माइक्रोटोम उपकरणों से कैंसर मरीज की बायोप्सी के दौरान महज 5 मिनट में पता चल जाएगा कि मरीज को कैंसर है या नहीं। कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिग्पाल धारकर ने कहा कि अब बायोप्सी सहित अन्य सर्जिकल पैथालॉजी जांच के लिए हमें दूसरे हॉस्पिटल या अन्य लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved