मैरिज गार्डन, होटल, कालोनियों में चलेगा अभियान, ट्रीटेड वाटर का उपयोग नहीं करने वाले सर्विस सेंटर होंगे सील
इन्दौर। नगर निगम (Municipal corporation)द्वारा जल पुनर्भरण और जल संवर्धन(rain water harvesting) के लिए निगम के अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके तहत अब मैरिज गार्डन, होटल, शैक्षणिक संस्थानों, इंडस्ट्रीज, हास्पिटल के साथ-साथ कुएं, बावडिय़ों में बारिश के पानी को सहेजने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। कई धर्मगुरुओं से भी इस मामले में मदद ली जाएगी।
नगर निगमायुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) के निर्देश पर अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा (virbhadra Sharma )को इसका नोडल अधिकारी व अमित दुबे(Amit Dubey) को सहायक अधिकारी बनाया गया है। अफसरों के निर्देश पर तमाम उपयंत्रियों और सहायक यंत्रियों को अलग-अलग प्रभार सौंपे जा रहे हैं और उनके माध्यम से कांट्रेक्टर के साथ मिलकर जियो टै्रकिंग के माध्यम से कार्य कराए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग झोन के अंतर्गत गाडिय़ों के सर्विस सेंटरों की छानबीन कर वहां ट्रीटेड वाटर का उपयोग करने की चेतावनी दी जाएगी। अगर वहां बोरिंग अथवा नर्मदा का पानी उपयोग में लाया जा रहा होगा तो संबंधित सर्विस सेंटरों को सील किया जाएगा। विभिन्न कालोनियों और अन्य कई स्थानों पर इसके लिए सिस्टम लगाये जाने के लिए रहवासी संगठनों की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए सुनील गुप्ता, योगेंद्र गंगराड़े, सत्येंद्र राजपूत, आरएस देवड़ा, गरिमा गोस्वामी, तान्या मुखर्जी सहित कई निगम अधिकारियों को अलग-अलग जिम्ेदारियां सौंपकर अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
बरसाना गार्डन में आज वाटर रिचार्जिंग का डेमो
बरसाना गार्डन(Barsana Garden) में आज निगम अधिकारियों और इंजीनियरों के लिए वाटर रिचार्जिंग का डेमो विभिन्न एक्सपर्ट की टीम प्रस्तुत करेगी। इसके लिए सभी झोनों के सहायक और उपयंत्रियों के साथ-साथ इस अभियान में जुड़े कई नोडल अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें बुलाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved