सबसे छोटी विधानसभा में बनाए 53 वैक्सीनेशन केन्द्र तो देपालपुर में मात्र एक
सभी वैक्सीनेशन सेेंटरों पर एक बार फिर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी
इन्दौर।
आज सुबह से फिर शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान शुरू किया गया। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए आज भी उसी तरह का उत्साह देखा गया, जिस तरह से दो दिन पहले केन्द्रों पर भीड़ जुटी थी। अधिकांश केन्द्रों पर सुबह से लोग पहुंच गए थे। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जिस तरह से जागरूकता देखी जा रही है, उसको लेकर जिला प्रशासन (District Administration) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी भी मुस्तैद हैं। आज इंदौर जिले के 229 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। सबसे ज्यादा केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में बनाए गए हैं। देपालपुर में मात्र एक केन्द्र पर ही वैक्सीन लगेगी।
कल मंगलवार की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। हालांकि परसों की तरह इतने केन्द्र नहीं हैं, फिर भी 229 केन्द्रों पर आज सुबह से भीड़ लगी हुई है। आज करीब सवा लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त तैयारी भी की है, जिसमें रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। अगर आवश्यकता हुई तो इन दलों को केन्द्रों पर रवाना किया जाएगा। नगर निगम (municipal Corporation) के झोनल कार्यालयों सहित स्कूलों और अन्य स्थानों के केन्द्रों के साथ-साथ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी भीड़ दिखाई दी। इंदौर में बनाए गए कुल 229 केन्द्रों में सबसे ज्यादा 53 केन्द्र 3 नंबर विधानसभा में हैं तो देपालपुर में मात्र एक केन्द्र ही रखा गया है। 1 नंबर में 30, 2 नंबर में 37, 4 नंबर में 31, 5 नंबर में 29, राऊ में 36 तो सांवेर क्षेत्र में 12 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है। सोमवार की तरह ही अधिकारियों को केन्द्रों की मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया है।
एक बार फिर सारे अधिकारी मुस्तैद
महावैक्सीनेशन अभियान के तहत पूर्व में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग- अलग झोन और सेंटरों पर तैनाती की गई थी, वे आज फिर मुस्तैदी से वहां डटे नजर आए। सभी झोनलों पर भी टीकाकरण का कार्य चल रहा था। इनमें बिलावली, द्रविड़ नगर, हवा बंगला और कुछ झोनलों पर जरूर सुबह-सुबह लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे। वहीं अन्य झोनलों पर 9.30 बजे के बाद थोड़ी भीड़ आने लगी। निगम अधिकारियों के मुताबिक सभी अपर आयुक्तों, सहायक आयुक्त-उपायुक्तों को अलग-अलग झोन के साथ-साथ सेंटरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे अधिकारियों के साथ सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्था जांचने में जुटे थे। निगम के कई अफसर तक वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान के चलते झोनलों से लेकर सेंटरों पर व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण करते रहे। अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त, उपायुक्त और झोनल अधिकारियों के साथ-साथ बीओ, बीआई की भी अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। यह अभियान सतत चलना है, इसलिए अधिकारियों से कहा गया है कि वे टीकाकरण पर फोकस करें और जनप्रतिनिधियों की सहायता से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाएं।
सभी सेंटरों पर भोजन और नाश्ते के पैकेट अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश
अधिकारियों को कहा गया है कि सभी सेंटरों पर अनिवार्य रूप से नाश्ते और भोजन के पैकेट भेजे जाएं, क्योंकि पिछली बार बिलावली, द्रविड़ नगर, किला मैदान और कई झोन के अंतर्गत बने सेंटरों पर पैकेट नहीं पहुंचे थे।
कई कारखाने, दुकान वालों ने मजदूरों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन किया अनिवार्य
आज फिर शहर में कोरोना वैक्सीन (Vaccine) को लेकर अभियान शुरू किया गया है। हालांकि अब यह अभियान सतत चलेगा। दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ फैक्ट्री (Factory) में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को भी वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। आज बाणगंगा क्षेत्र में एक केन्द्र पर बड़ी संख्या में सुबह से फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी पहुंचे।
वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर इंदौर ने जिस तरह की जागरूकता दिखाई है, उसको लेकर पूरे देश में इंदौर के नाम का डंका एक बार फिर बज गया है। सोमवार को सवा 2 लाख वैक्सीनेशन के बाद आज फिर सुबह से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पूरे शहर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आज सुबह बाणगंगा क्षेत्र के गुरुकुल स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर डेढ़ सौ से अधिक लोग मौजूद थे। यहां लाइन में लगे लोगों से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि वे सांवेर रोड (Sanwer Road) के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में काम करते हैं। फैक्ट्री वालों ने कहा है कि सभी को टीका लगवाना अनिवार्य है और अगर टीका नहीं लगवाया तो फैक्ट्री में नहीं आने देंगे। इसलिए हम सुबह से यहां टीका लगवाने आए हैं, ताकि बाद में फैक्ट्री भी जा सकें। इसी तरह यहां बनाए गए दूसरे केन्द्रों पर भी भीड़ नजर आई। शहर के प्रमुख बाजारों में भी दुकानदारों ने अपने यहां काम करने वालों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाना अनिवार्य किया है। दुकान संचालकों ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी को वैक्सीन लगवाकर सर्टिफिकेट दिखाना होगा, नहीं तो उन्हें दुकान में नहीं आने दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved