इंदौर। एक साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह लव मैरिज (Love Marriage) करने के बाद घरवालों से अलग पत्नी के साथ रहता था। उसके पिता ने बहू पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
सौरभ पिता सुभाष शिंदे निवासी द्वारकापुरी क्षेत्र (Dwarkapuri Area) के शव का एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में पोस्टमार्टम (Post mortem) हुआ। पिता सुभाष शिंदे का आरोप है कि बेटा गुजरात में एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) था। बीती 19 जुलाई को उसने लव मैरिज की और बहू उसे अपने साथ अलग ले जाकर रहने लगी। कल बेटे का फोन आया और कहने लगा कि मुझे खाने में कुछ जहर मिलाकर दे दिया गया। बहुत तकलीफ हो रही है। इसके बाद सुभाष का संपर्क सौरभ के मकान मालिक से हुआ तो सुभाष ने उन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाने को कहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत को लेकर पिता सुभाष आरोप लगा रहा है कि जब बेटा तड़पते हुए फोन लगा रहा था, तब बहू भी पास में बैठी थी, लेकिन उसने बात नही की, न वह समय पर अस्पताल (Hospital) लेकर गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस आज परिजन के बयान लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी। उधर सौरभ की पत्नी जयश्री ने कहना है कि वह लैपटॉप (Laptop) पर काम करते-करते उठकर गए और कुछ पी लिया, जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि आर्थिक संकट से वह जूझ रहे थे। नौकरी छूटने के बाद पुरानी सेविंग और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ही घर चल रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved