इंदौर। कनार्टक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में पूरे देश में जहां जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया, वहीं इंदौर में भी जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और समाज के लोग इकट्ठा होकर ज्ञापन देने कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इसके चलते रीगल तिराहे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई।
कर्नाटक में हुई इस घटना के विरोध में जैन समाज में बेहद आक्रोश व्याप्त है। समाज ने भारत बंद का आह्वान करते हुए पूरे देश में अपने कारोबार बंद रखे । इसी क्रम में इंदौर में भी जैन समुदाय के लोगों ने आज रीगल तिराहे पर चक्काजाम और प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में जैन मुनि के फोटो के साथ ही नारे लिखी तख्तियां थीं। समाजजनों का कहना है कि अंहिंसा का उपदेश देने वाले संत की हत्या को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके हत्यारों को जल्द ही फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इतने नृशंस कृत्य के बावजूद सारी सरकारें मौन हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved