इंदौर। आज सुबह नगर निगम (municipal corporation) की रिमूवल टीम ने स्वास्थ्य नगर (svaasthy nagar) के समीप बनी अमृतपुरी कॉलोनी (Amritpuri Colony) में बिना अनुमति अवैध (illegal) रूप से किए जा रहे निर्माण (construction) को लेकर कार्रवाई की। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल और रिमूवल अमले ने वहां तीन हजार स्क्वेवर फीट की जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को बुलडोजर (Bulldozers) की मदद से ढहा दिया।
अधिकारियों के मुताबिक वहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था और इसको लेकर जमीन मालिक मंडलोई और अन्य को नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन नोटिसं के बावजूद वहां अवैध निर्माण कार्य लगातार जारी था, जिसके चलते वहां आज सुबह कार्रवाई की गई। दूसरी ओर निगम द्वारा आज दोपहर में चंद्रभागा मस्जिद के समीप जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई की जाएगी। भवन अधिकारी पीएस कुशवाह के मुताबिक संबंधितों को नोटिस जारी किए गए थे और खतरनाक मकान के कारण वहां हादसा होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved