सर्पगृह, कछुओं और पॉकेट मंकी के पिंजरों में लगे हीटर, हैल्दी फूड का डोज भी
इन्दौर। शीतलहर (cold wave) के चलते जू (Zoo) में 400 से ज्यादा देशी-विदेशी (domestic and foreign) परिंदों (Birds) की सुरक्षा के लिए खास जतन किए जा रहे हैं। उन्हें हर रोज हैल्दी फूड दिया जा रहा है और उनके पिंजरों (cages) के आसपास हरी नेट लगाने के साथ-साथ बड़े बल्ब लगाए गए हैं, ताकि उसकी गर्मी से वे शीतलहर का सामना कर सके। इसके लिए कई अन्य प्राणियों के पिंजरों में हीटर लगाए जा रहे हैं।
हर बार अलग-अलग मौसम के दौरान वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाए जाते हैं। जहां गर्मियों के दौरान मांसाहारी वन्यप्राणियों के पिंजरंो में कूलर लगाए जाते हैं, वहीं परिंदों के पिंजरों में खस की चटाई और अन्य उपाय किए जाते हैं, ताकि वे मौसम की स्थिति का सामना कर सके। अब इन दिनों चल रही शीतलहर के चलते जू में बनाए गए पक्षी विहार में अलग-अलग उपाय किए गए हैं। प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक 400 से ज्यादा देशी-विदेशी परिंदे जू में हैं और उनकी देखरेख करना कठिन काम है। इसी के चलते उनके पिंजरों के आसपास बड़े बल्ब लगाए गए हैं, ताकि उन्हें शीतलहर से राहत मिल सके, वहीं दूसरी और सर्प गृह, पाकेट मंकी और कछुओं के पिंजरों के आसपास हीटर लगाए गए हैं। यह इस प्रकार लगाए गए हैं कि ताकि उससे वन्यप्राणियों को नुकसान ना हो।