• img-fluid

    देवास हाईवे के ऊपर फ्लायओवर से गुजरेगी इंदौर-बुधनी रेल लाइन

  • July 25, 2024

    • 200 करोड़ लागत आएगी, एनएचएआई ने दी रेल फ्लायओवर बनाने की अनुमति

    इंदौर। इंदौर-बुधनी रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत मांगलिया के पास बनने वाले दो किलोमीटर लंबे रेल फ्लायओवर के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने जरूरी अनुमति दे दी है। अब करीब दो किलोमीटर लंबे फ्लायओवर निर्माण के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. की अनुमति का इंतजार है। फ्लायओवर मांगलिया क्षेत्र में बनाया जाना है।

    इस विशाल रेल फ्लायओवर के निर्माण की लागत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। इंदौर-बुधनी रेल लाइन का काम रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) कर रहा है। प्रोजेक्ट की लंबाई 198 किलोमीटर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंदौर और मालवा क्षेत्र में जारी रेल परियोजनाओं में यह रेल फ्लायओवर का प्रोजेक्ट इसलिए अनूठा है, क्योंकि बुधनी लाइन के अलावा और किसी प्रोजेक्ट में दो किमी लंबा रेल फ्लायओवर बनाने की योजना नहीं है। इसमें रेल लाइन हाईवे के ऊपर से गुजरेगी।

    ढाई महीने से एचपीसीएल में अटकी अनुमति
    एनएचएआई की अनुमति के बाद अब आरवीएनएल को एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि.) से रेल फ्लायओवर की अनुमति मिलने का इंतजार है। फ्लायओवर का कुछ हिस्सा एचपीसीएल के डिपो के आसपास से भी गुजरना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एचपीसीएल को ढाई महीने पहले फ्लायओवर की ड्राइंग-डिजाइन स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है, लेकिन वहां से अब तक अनुमति नहीं मिली है। डिजाइन को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद आरवीएनएल रेल फ्लायओवर बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

    Share:

    खाली हुआ पीपल्याहाना तालाब

    Thu Jul 25 , 2024
    पूरे प्रदेश में बारिश.. इंदौर सूखा… इन्दौर। मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश के चलते लोग परेशान हैं वहीं इंदौर शहर में सीमित बारिश होने के कारण पिछले साल का औसत आंकड़ा भी काफी पीछे है, इंदौर में बारिश कम होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीपल्याहाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved