img-fluid

INDORE : बीआरटीएस पर कार सवार ने 4 को रौंदा, शिक्षक की मौत

December 31, 2021

कार चालक को लोगों ने पकड़ा और पीटा तो बोला-चलती कार में लग गई थी झपकी
इंदौर। बीजेपी कार्यालय (BJP Office) के सामने कार चालक को चलती कार में नींद लगी और उसने कई लोगों को टक्कर मारकर अस्पताल (Hospital) पहुंचा दिया। घायलों में एक शिक्षक (Teacher) भी शामिल था, जिसकी मौत हो गई। लोगों ने कार वाले को पकडक़र खूब पीटा।


संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 60 साल के माजिद शेख निवासी सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना (Super Palace Colony Khajrana) की मौत हो गई। वह आईके स्कूल ( IK School) में शिक्षक थे। माजिद रोज भाजपा कार्यालय (BJP Office) के नीचे चाय-नाश्ते की दुकान पर आते थे। घर लौटते समय वह दुकान से निकले। वह पैदल जा रहे थे और पास में तीन लोग खड़े होकर एक-दूसरे से बात कर रहे थे। तभी वहां से रफ्तार से कार लहराते हुए गुजरी और चारों को चपेट में ले लिया। बात कर रहे तीन लोगों को तो गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन माजिद को कार ने पास के सुविधाघर (Facility) की दीवार में दबा दिया। बाद में अक्षय और अन्य दुकानदार माजिद को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों ने कार चालक को मौके पर पकड़ लिया और पीटा। उसने बताया कि उसे चलती कार में नींद आ गई थी, जिसके चलते हादसा हुआ। उसे भी एमवाय अस्पताल (MY Hospital) ले जाया गया। हालांकि पुलिस ने उसे वहां नहीं पकड़ा। रजिस्ट्रेशन (Registration) के आधार पर पता चला कि कार मनोज चतुर्वेदी निवासी स्कीम नंबर 114 विजय नगर की है।


वर्षों से यही दिनचर्या थी, क्या मालूम था आज आखरी दिन रहेगा
दुर्घटना (Accident) में मारे गए माजिद शेख आईके कॉलेज से रिटायर्ड होने के बाद वर्षों से अपने मित्र स्व. सुरेश यादव के बेटों की दुकान पर चाय पीने जाते थे और हर दिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वहीं रहते थे। यह उनकी दिनचर्या में शामिल था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि वे आज आखरी बार दुकान से लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहां दुर्घटना हुईं, वहां निगम का सुविधाघर (Facility) है, जिसका गंदा पानी बाहर तक फैला रहता है। उसी से बचने के लिए वे फुटपाथ के किनारे से बचकर जा रहे थे, लेकिन अंधगति से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।

Share:

म.प्र. में सर्दी का सितम, 22 जिलों में अलर्ट

Fri Dec 31 , 2021
भोपाल। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी (Snowfall) से मप्र सहित समूचा उत्तर भारत (North India) शीतलहर (Cold wave) की चपेट में है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश में 2 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश के 3 जिलों ग्वालियर (Gwalior), छतरपुर (Chhatarpur) एवं दतिया (Datia) में पाला पडऩे का अलर्ट जारी किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved