img-fluid

INDORE : दोनों परिवारों की सहमति बनी

December 09, 2021

  • INDORE : दोनों परिवारों की सहमति बनी
  • रीवा से भी परिजन इंदौर पहुंचे
  • आत्महत्या करने वाले दंपति का बेटमा में होगा अंतिम संस्कार

इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia area) के अंतर्गत ग्रीन व्यू कॉलोनी (Green View Colony) के आयुष्मान अपार्टमेंट Ayushman Apartment) में एक साथ जहर खाकर खुदकुशी करने वाले गुप्ता दंपति के शवों को आज सुबह उनके परिजन इंदौर से बेटमा ले गए, जहां टीडीएस कॉलोनी (TDS Colony)  के पास मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। सुसाइड नोट (Suicide note)  में गुप्ता दंपति ने एक साथ दाह संस्कार किए जाने की इच्छा जाहिर की थी। मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान अपार्टमेंट में रहने वाले मोनू उर्फ सूर्यप्रकाश गुप्ता और उसकी पत्नी अंजलि ने एक साथ सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच अधिकारी अनिल सिलावट ने बताया कि अंजलि ने खुद पड़ोस में रहने वाली महिला को बताया था कि उसने सल्फास खा ली है। आज सुबह मोनू गुप्ता के पिता जवाहरलाल गुप्ता, जो मूसाखेड़ी इंदौर में रहते हैं, के अलावा अंजलि के पिता सुशील गुप्ता भी अपने परिजनों के साथ एमवाय पहुंचे। दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी कि दोनों का अंतिम संस्कार लडक़ी के मायके में हो। हालांकि इसके पहले दोनों के शवों को रीवा ले जाने की चर्चा थी, लेकिन रीवा से परिवार वाले इंदौर आ गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को एमवाय में रखा गया था। लसूडिय़ा पुलिस ने आज परिजनों को शव सौंप दिए। यह भी उल्लेखनीय है कि आत्महत्या का असल कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। सुसाइड नोट में अंजलि ने जिंदगी से परेशान होकर जान देने की बात कही है।


Share:

शहर में चार लोगों ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला युवक, मारुति पैलेस, पंढरीनाथ और पालदा में लटके मिले फांसी पर

Thu Dec 9 , 2021
इंदौर। शहर में अलग-अलग जगह चार लोगों ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सभी मन की बात मन में रखे जिंदगी से ऐसे रुठे कि घरवाले अब रोते हुए कह रहे हैं कि आखिर क्या उलझन थी, हमें तो बताते। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। पहली घटना में लसूडिय़ा थाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved