• img-fluid

    इंदौर: उषा फाटक मोहल्ले में घटित हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने 30 घंटे के अंदर की गिरफ्तारी

  • June 24, 2024

    इंदौर: थाना एम.जी. रोड़ के उषा फाटक मोहल्ले में दिनांक 22-23 जून 2024 रात्रि लगभग 02.00 बजे मोनू कल्याणे नामक युवक की दो आरोपियों अर्जुन फतरोड़ व पीयूष फतरोड़ द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोनू कल्याणे की राजनैतिक व सामाजिक रूप से सक्रियता के कारण इस हत्या से क्षेत्र में लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। प्रकरण को काफी गंभीरता से लेते हुए इन्दौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह द्वारा प्रकरण में शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

    डीसीपी जोन-3 पंकज पाण्डेय द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर इस मामले में दोनों आरोपियों की सुरागरसी व गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित की गई थी। इन टीमों को आरोपियों के रिश्तेदारियों, मित्र-दोस्तों अन्य संभावित स्थानों में जाकर आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने व गिरफ्तार करने हेतु ब्रीफिंग देकर रवाना किया गया था। इन टीमों द्वारा उज्जैन, मन्दसौर, इन्दौर में विभिन्न स्थानों पर व भोपाल, विदिशा आदि स्थानों पर जाकर लगातार पूछताछ कर आरोपियों के बारे में सूचना संकलन किया व छापे मारे गये।


    डीसीपी जोन-3 पंकज पाण्डेय, एडीसीपी रामसनेही मिश्रा, एसीपी कोतवाली विनोद दीक्षित द्वारा पूरी रात जागकर अलग-अलग टीमों को टास्क दिए गए व निरंतर मॉनिटरिंग की गई। पुलिस टीमों के अथक प्रयास से घटना के 30 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपी अर्जुन फतरोड़ व पीयूष फतरोड़ को भोपाल के आईएसबीटी के बाहर से पकड़ा गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल टीवीएस राइडर व तलाशी पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई है।

    आरोपियों से घटना की योजना बनाने व हत्या के पीछे कारण के बारे में विस्तृत पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। आरोपीगण मृतक के पड़ोस में ही रहते थे व आपस में मामा-भांजे का रिश्ता भी है। प्रारंभिक पूछताछ में पडौसियों में विवाद की रंजिश की बात सामने आई है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जायेगी। पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने वाली पुलिस टीमों को 30,000/-रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है।

    प्रकरण में गिरफ्तारी व धरपकड़ में निरीक्षक एम.जी. रोड़ विजय सिसौदिया, निरीक्षक कोतवाली वेदेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक शकील कुरैशी, उप निरीक्षक कमल किशोर, उप निरीक्षक विशाल, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्र.आर. योगेश जोशी, प्र.आर. शराफत, प्र.आर. इकरार, प्र.आर. विजय दुबे, आरक्षक लोकेन्द्र, आरक्षक संजय उईके, आरक्षक दिनेश सिंह (भोपाल), आरक्षक मुकेश, आरक्षक अमर, आरक्षक विकास बछानिया का विशेष योगदान रहा।

    Share:

    Toonz Media Group और Billion Readers (BIRD) ने बधिर, श्रवण बाधित और दृष्टिबाधित दर्शकों के लिए मीडिया सुलभता को बढ़ावा देने हेतु अभिनव प्रयोगों और तकनीकों का प्रदर्शन किया

    Mon Jun 24 , 2024
    समान भाषा उपशीर्षक, भारतीय सांकेतिक भाषा और ऑडियो विवरण से सज्जित एनिमेटेड शॉर्ट्स समझने और याद रखने में सुलभ हुए ताकि बच्चों की पढ़ने की क्षमता सुधर सके। मुंबई। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) 2024, बधिर और श्रवण बाधित (DHH) और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए सुलभ ऑडियो-विजुअल मीडिया का प्रदर्शन कर रहा है। कई एनिमेटेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved