नवविवाहिता की आत्महत्या में कार्रवाई
इंदौर। परदेशीपुरा क्षेत्र (Pardeshipura area) में शादी के आठ महीने बाद आत्महत्या (suicide) करने वाली कोमल पति शिवम के मामले की जांच ( investigation) की तो एक युवती सहित पांच लोगों को दोषी पाया। उनके खिलाफ कोमल को जान देने के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
परदेशीपुरा टीआई अशोक पाटीदार (Pardeshipura TI Ashok Patidar) ने बताया कि कोमल ने जहर खाकर जान दी थी। विवेचना में साफ हुआ है कि कोमल को पति शिवम की शादी के पूर्व की प्रेमिका ताने मारती थी। वह भी उसी गली में रहती थी। वह गली से निकलती तो प्रेमिका छींटाकशी करती थी। वहीं कोमल का शादी से पहले का दोस्त भी शादी (marriage) के बाद कोमल पर छींटाकशी (splatter) करता था। यही नहीं, दोनों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिका के कुछ दोस्त भी ऐसा करने से नहीं चूकते थे। हालात यह हो गए थे कि कोमल का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। उसे जहर (poison) खाकर जान देना ही अंतिम विकल्प लगा और उसने जान दे दी। कोमल और शुभम ने भी प्रेम विवाह (love marriage) किया था। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें शुभम की प्रेमिका, मयंक, मोहित, राज आर्य और आकाश कटारिया शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved