• img-fluid

    इंदौर: बोरिंग करने वाले ने फोड़ी नर्मदा लाइन, बच्चे भीगे

  • November 22, 2024

    प्रेशर इतना कि सडक़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक उड़ता रहा पानी, कालोनी जलमग्न

    इंदौर। रेसीडेंसी क्षेत्र (Residency Area) में आज सुबह बोरिंग (Boring) करने वाले ने नर्मदा की मेन लाइन (Narmada line) को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह तीन बजे से बह रहा पानी नर्मदा लाइन चालू होते ही इस कदर बहा कि डेली कॉलेज (Daly College) आने वाले बच्चों सहित उनके परिजन भी परेशान हो गए। पानी का प्रेशर भी इतना था कि सडक़ के एक किनारे फूटी लाइन का पानी उडक़र सामने दूसरी तरफ गार्डन तक जा रहा था।


    मामला रेसीडेंसी क्षेत्र में डेली कॉलेज के पास का है, जहां ओपन गार्डन में बोरिंग के लिए आई मशीन ने नर्मदा लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। डैमेज से पहले तो कम पानी बह रहा था, लेकिन जैसे ही लाइन चालू की गई, इतने तेज प्रेशर से पानी बहा कि फव्वारे सडक़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक गए। सबसे ज्यादा फजीहत उनकी हुई, जो सुबह बच्चों को डेली कॉलेज छोडऩे के लिए आते हैं। कई कार वाले तो निकल गए, लेकिन पानी का इतना प्रेशर देख दोपहिया वाहन चालक दूसरे रास्ते से घूमकर बच्चों को डेली कॉलेज छोडऩे गए, लेकिन कई बच्चे ठंड में सुबह इस पानी से भीग भी गए। प्रत्यक्षदर्शी विक्की रायकवार ने बताया कि बच्चों के साथ ही रहवासी और मॉर्निंग वॉक वालों को भी परेशानी उठाना पड़ी। पानी बहने की वजह से कालोनियां भी जलमग्न हो गईं। सूचना के बाद नर्मदा जल प्रदाय बंद हुआ, जिसके बाद राहत मिली।

    Share:

    रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी में इंदौर ने मारी बाजी, पंद्रह में सात कम्पनियां शहर की

    Fri Nov 22 , 2024
    इंदौर में डिफेंस कॉन्क्लेव इंदौर। शहर में पहली बार सीआईआई ने रीजनल डिफेंस एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की, जो उम्मीदों से कई ज्यादा सफल रही । इस कॉन्क्लेव में रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाने में गुजरात, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की 15 कम्पनियों की भागीदारी रही। इसमें सात कम्पनियां तो सिर्फ इंदौर की थी। ब्रिलियंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved