• img-fluid

    इंदौर : पटरी के पास मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

  • October 20, 2024


    एमआर 10 ब्रिज के पास की घटना… परिजन बोले- महिला और उसके पति पर शक

    इंदौर। ट्रेवल्स संचालक (Travel Operators) युवक (youth ) का शव रेलवे पटरी (railway track) के पास मिला। उसकी मौत संदिग्ध लग रही है। परिजन ने एक महिला (Woman) और उसके पति (Husband) पर हत्या का आरोप लगाया है।



    सुंदर नगर एक्सटेंशन निवासी 37 वर्षीय विनय आर्य के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। उसका शव एमआर-10 चौराहे के समीप रेलवे पटरी किनारे मिला है। पास में उसकी एक्टिवा भी खड़ी थी। परिजन ने बताया कि करीब 10 दिन पहले एक महिला और उसके पति से उसका विवाद हुआ था। मामला थाने तक पहुंचा था। फिर हीरानगर थाने में समझौता भी हो गया, कल शाम को महिला का ही फोन विनय के घर आया था और उसने विनय के बारे में जानकारी दी। जब मौके पर परिजन पहुंचे तो विनय की लाश पड़ी थी। महिला और उसका पति भी वही था। बाद में वे भाग गए। विनय के शरीर में चोट के निशान भी मिले। विनय की मौत कैसे हुई यह पुलिस अनुसंधान के बाद ही साफ होगा।

    एमबीए कर रहे छात्र ने जहर खाया
    एमबीए की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। राऊ पुलिस ने बताया कि एबी रोड राऊ में 30 वर्षीय प्रियांश पिता सुधीर ने जहर खा लिया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि प्रियांश चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन पहले ही वह राऊ आया और उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस युवक के मोबाइल की जांच कर आत्महत्या से जुड़े सबूत खोज रही है। प्रियांश का परिवार मूलरूप से अंबाचंदन गांव का रहने वाला है। उसके पिता राऊ में एक अस्पताल में नौकरी करते हैं।

    Share:

    आम लोगों पर और पड़ेगी महंगाई की मार! 6 रुपए तक महंगी हो सकती है CNG

    Sun Oct 20 , 2024
    नई दिल्ली: भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती ना की जा रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में सीएनजी पर कार चलाने वाले लोगों को महंगाई की मार का सामना करना पड़ सकता है. सरकार ने शहरी रिटेलर्स को सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में 20 प्रतिशत तक की कटौती की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved