img-fluid

इंदौर : कागजों पर बनी भाजपा की बूथ समिति मोबाइल पर लोड नहीं कर पा रहे नेता

November 24, 2024

भोपाल से आई रिपोर्ट… इंदौर के सभी 28 मंडल अधूरे, सोमवार तक का समय दिया

इंदौर। बूथ समिति (Booth Committee) का दावा बनाने वाले वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) की पोल उस समय खुल गई, जब भोपाल (Bhopal) से आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंदौर (Indore) में अभी तक एक भी मंडल का काम पूरा नहीं हुआ है। इसको लेकर नगर संगठन ने नाराजगी जताई। दरअसल मंडलों में भेजे गए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने समितियों को कागज पर तो बना लिया, लेकिन वे उसे संगठन के सरल ऐप पर लोड नहीं कर पा रहे हैं। अब उन्हें सोमवार तक का समय दिया गया है।


1 दिसम्बर से भाजपा के मंडल स्तर के चुनाव शुरू होने वाले हैं, लेकिन उसके पहले 20 नवम्बर तक बूथ समितियां बनाकर संगठन के सरल एप पर लोड करना थी, ताकि चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। भाजपा की बूथ समितियां चुनाव में सक्रिय रूप से काम करती है और इनमें शामिल कार्यकर्ता ही चुनाव के दौरान एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं। इसलिए संगठन का जोर इन समितियों को बनाने पर था। कल भाजपा कार्यालय में सभी 28 मंडलों के चुनाव प्रभारियों को बुलाया था। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जब उनसे बात की तो अधिकांश प्रभारियों ने कह दिया कि उनके यहां बूथ समितियों का काम पूरा हो गया है। रणदिवे ने जब भोपाल से आई मंडल स्तर की रिपोर्ट, जिसमें कितना काम हुआ है और कितना नहीं हुआ है प्रभारियों के सामने रखी तो उनके नीचे जमीन सरक गई। अधिकांश प्रभारियों का काम ही पूरा नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि अधिकांश प्रभारियों को स्मार्ट मोबाइल तो चलाना आता है, लेकिन संगठन के सरल ऐप पर जिस तरह से एंट्री करना है वह उन्हें नहीं आती। कइयों ने तो काम वार्ड के भरोसे छोड़ दिया,जिस पर रणदिवे नाराज भी हुए। कुछ वरिष्ठ नेताओं को उन्होंने कडक़ लहजे में कहा कि उन्हें पार्टी में रहते इतना समय हो गया है, लेकिन अभी तक वे मोबाइल पर काम नहीं सीख पाए हैं। इस पर वे बगले झांकने लगे। एक नंबर के एक पूर्व पार्षद ने तो 2 से 3 बूथ का डेटा ही मोबाइल पर चढ़ाया, जिस पर रणदिवे नाराज हुए। इसी तरह कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि संगठन पर्व को पार्टी ने सर्वोपरि रखा है और इसी को लेकर कोई दूसरा काम नहीं करना है, फिर भी आप लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हंै। अब संगठन ऐप पर डाटा चढ़ाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है और सोमवार को फिर एक बार इसको लेकर समीक्षा की जाएगी, ताकि भोपाल में होने वाली बैठक के पहले सभी बूथ समितियों का डाटा अपलोड हो जाए।

Share:

संघ के गढ़ नागपुर में इंदौरियों की बदौलत महायुति की ऐतिहासिक जीत

Sun Nov 24 , 2024
विजयवर्गीय ने संभाला था मोर्चा… डेढ़ माह तक विदर्भ में रहे… इंदौर से गए थे हजारों कार्यकर्ता इंदौर से गए भाजपा कार्यकर्ताओं का को-ऑर्डिनेशन और मैनेजमेंट काम आया, विदर्भ की बड़ी जीत ने मध्यप्रदेश के नेताओं का भी कद बढ़ाया इंदौर। विशेष संवाददाता संघ (RSS) के गढ़ नागपुर (Nagpur) में भाजपा (BJP) की अगुवाई वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved