इंदौर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुजरात चुनाव में ड्यूटी (duty in gujarat election) से लौटने के बाद उन्हें सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल (private hospital0 ले जाया गया जहा उनकी मौत हो गई। बता दे की, उमेश शर्मा को हाल ही में गुजरात के एक जिले में विधानसभा चुनाव का प्रभार भी मिला था।
शर्मा का निधन उस वक्त हुआ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर आए हैं। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रखर प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रखर प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2022
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved