• img-fluid

    इंदौर : बिरला पहुंचे पितृपर्वत, तोमर का आना टला

  • July 09, 2024

    बिजासन मंदिर के सामने वन विभाग की जमीन पर होगा पौधारोपण

    इंदौर। 51 लाख पौधारोपण (51 lakh saplings planted) अभियान के तहत आज वन विभाग (Forest department) की जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए आज सुबह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) इंदौर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर (Assembly Speaker Narendra Singh Tomar) भी इस आयोजन में शामिल होने वाले थे, लेकिन उनका आना टल गया। बिरला आज समय से पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गए।


    इसके बाद वे रेसीडेंसी कोठी पहुंचे, जहां उनका स्वागत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने किया। बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यहां से बिरला सबसे पहले पितृ पर्वत के लिए रवाना हुए और वहां पितरेश्वर हनुमान के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने पितृ पर्वत पर भी पौधा रोपा। आज बिजासन टेकरी के सामने वन विभाग की जमीन पर वृहद पौधारोपण अभियान चलना है, जिसमें भाग लेने बिरला पहुंचेंगे। सभी जनप्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

    लोकसभा अध्यक्ष निगम मुख्यालय पहुंचकर मिलेंगे पार्षदों से
    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज दोपहर में नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर परिषद हाल में पार्षदों से मिलेंगे और सफाई में अव्वल रहने वाले शहर को लेकर चर्चा भी होगी। दोपहर 2 बजे कार्यक्रम परिषद हाल में होना है। इसको लेकर सुबह से तमाम तैयारियां की जा रही थीं और निगम के चप्पे-चप्पे को चकाचक करने के साथ-साथ वहीं चूने की लाइनें बिछाई जा रही थीं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने वाले एमआईसी मेंबरों के साथ-साथ कई पार्षद भी साथ रहेंगे, वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा के साथ-साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इन्दौर सफाई में लगातार सात बार अव्वल रहा है और यहां की सफाई व्यवस्था को देखने कई अन्य शहरों के अधिकारी भी आ चुके हैं।

    Share:

    शादी से पहले गांव में आ गई बाढ़, नाव पर सवार होकर दुल्हन के पास पहुंचा दूल्हा

    Tue Jul 9 , 2024
    मधुबनी: मधुबनी जिले के मधेपुर के अंतर्गत भेजा थाना क्षेत्र के प्रबल पुर गांव निवासी मोहम्मद अहसान की बारात बड़े ही सज धज कर घर से निकली. बता दे कि बारात घर से तो लग्जरी कार से ही निकली, लेकिन 1 किलोमीटर की दूरी के आगे कोसी तटबंध पर दूल्हे के साथ-साथ बारात भी नाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved