img-fluid

इंदौर : पातालपानी से आगे 280 करोड़ में बिछेगी बड़ी लाइन

October 22, 2024

7.50 किमी लंबाई के लिए चुनी गई एजेंसी

इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने इंदौर-खंडवा (Indore-Khandwa) गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (Gauge Conversion Project) के तहत पातालपानी (Patalpani) से आगे 7.50 किलोमीटर लंबाई में बड़ी लाइन (Big line) बिछाने का काम एजेंसी को सौंप दिया है। एबीसीआई कंपनी को 280 करोड़ (280 crores) रुपए में यह काम दिया गया है। एक साल से इस टेंडर के फाइनल होने का इंतजार था।



रेलवे के मुंबई में पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की तस्दीक करते हुए बताया कि नवंबर अंत तक पातालपानी से आगे बड़ी लाइन बिछाने की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। सबसे पहले अर्थवर्क और नए पुल-पुलियाएं बनाने के काम किए जाएंगे। अगले एक साल में ये काम पूरे करने का समय एजेंसी को दिया गया है। पातालपानी से 7.50 किमी आगे ही 4.1 किमी लंबी सुरंग बनने वाली है, जिसका ठेका पहले ही सौंपा जा चुका है, लेकिन वन विभाग के अड़ंगे के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। अगले चरण में मुख्तियारा बलवाड़ा से चोरल के टेंडर फाइनल किए जाएंगे, जो आ चुके हैं। इसके बाद केवल चोरल से राजपुरा होते हुए सबसे लंबी सुरंग तक काम के टेंडर बुलाए जाएंगे, लेकिन उससे पहले रेलवे को वन विभाग से काम की अनुमति लेना होगी। रेलवे चाहता है कि सिंहस्थ से पहले इंदौर से खंडवा के बीच बड़ी लाइन चालू कर दी जाए, ताकि उज्जैन आने वाले श्रद्धालु रेल मार्ग का उपयोग करके ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक आ-जा सकें।

आज बदले हुए रूट से जाएगी इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
इंदौर। इंदौर से वेरावल के लिए मंगलवार को रवाना होने वाली महामना एक्सप्रेस बदले हुए रूट से जाएगी। पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण के लिए लिए गए ब्लॉक के कारण ट्रेन का रूट बदला गया है। रेलवे के अनुसार 22 अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस तय रूट के बजाय उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, बाजवा, आणंद, अहमदाबाद और विरमगाम होकर चलाई जाएगी। ब्लॉक के कारण 21 अक्टूबर को गांधीधाम से इंदौर के लिए चली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को भी रूट बदलकर व्हाया विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, बाजवा, छायापुरी, गोधरा, रतलाम और उज्जैन होकर लाया गया।

Share:

इंदौर : दो साल से मुर्दा चला रहा है पटाखे की दुकान, दुर्घटना हुई तो किस पर मुकदमा चलाओगे

Tue Oct 22 , 2024
इंदौर। पटाखा दुकान (firecracker shop) में कोई दुर्घटना (accident) हो जाए तो किसी पर मुकदमा (trial) नहीं चल सकता, क्योंकि पटाखा दुकानों के लाइसेंस (License) भी मुर्दों (murdon) के नाम पर जारी किए जा रहे हैं। फटाका लायसेंस के नवीनीकरण के दौरान दो साल पहले मृत एक बुजुर्ग के पोते (Grandchildren) ने लायसेंस के नवीनीकरण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved