इंदौर । प्रदेश की कार्यकारिणी में शामिल किए गए नेताओं को संगठन ने स्पष्ट किया है कि बिना समझे और जाने किसी भी मामले में अपना मुंह न खोलें, विशेषकर सोशल मीडिया पर किसी भी मामले में बोलने से बचें।
कल भोपाल में प्रदेश कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश महामंत्री सुहास भगत भी विशेष रूप से मौजूद थे। जिले से महामंत्री कविता पाटीदार और उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी शामिल हुए। बैठक में सभी पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही पदाधिकारियों से कहा कि वे खुद अनुशासन में रहें और दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अनुशासन में रहने की सीख दें। नए पदाधिकारियों से कहा गया कि वे मीडिया के सामने उन्हीं मुद्दों पर बात करें, जिसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी हो। किसी भी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी ओर से लिखने में परहेज करें।
विदित है कि कई पदाधिकारी और नेता ऐसे होते हैं जो बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया पर अपनी ओर से किसी भी विषय पर टिप्पणी कर देते हैं और कई बड़बोले नेता तो मीडिया के सामने आकर बयान तक दे देते हैं। जानकारी के अभाव में बयान देने पर पार्टी की किरकिरी होती है और कई बड़े मुद्दों पर तो बड़े नेताओं को पदाधिकारियों के बयान से पल्ला झाडऩा पड़ता है और उनके बयान को निजी बताना पड़ता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved