इंदौर (Indore)। इंदौर से भोपाल (Indore to Bhopal) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को नागपुर (Nagpur) तक बढ़ाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने ये सौगात दी है। इस बात की जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के माध्यम से साझा की है। अब इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक चलेगी।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई कार्य किए जा रहे हैं वहीं ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। सबसे ज्यादा सेमी हाईस्पीड वंदे भारत की संख्या बढ़ाई जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में इंदौर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने इस संबंध में ट्वीट कर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो दिन पहले इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर बाणगंगा की तरफ रेलवे स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved