• img-fluid

    INDORE : 250 करोड़ की दो संस्थाओं की जमीनें भाटिया ने की सरेंडर

  • March 18, 2021

    देवी अहिल्या के अलावा श्री राम गृह निर्माण में ली थी जमीन… 10 एकड़ सरेंडर करने की दी प्रशासन को सहमति
    इंदौर। इस बार जमीन (Land)  सरेंडर (surrender) करने के भी रिकार्ड (records) बन रहे हैं। अभी तक दो हजार करोड़ रुपए से अधिक की जमीनें सरेंडर हो चुकी है, जो भूमाफियाओं (land mafia) ने रसूखदारों को बेची। इसी कड़ी में श्री महालक्ष्मी नगर (Shri Mahalakshmi Nagar) और श्री राम गृह निर्माण संस्था  (Shriram Housing Institute) में शामिल मोमेंटम ग्रुप के भाटिया ने भी साढ़े 4 लाख स्क्वेयर फीट बेशकीमती जमीन जो 250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की होती है, सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके संबंध में लिखित आवेदन प्रशासन को आज ही सौंपा जा रहा है।


    कल ही अग्निबाण ने यह खुलासा किया था कि लगातार जमीनें सरेंडर की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की सख्ती का असर यह है कि सालों पहले खरीदी गई और अब करोड़ों-अरबों की हो चुकी बेशकीमती जमीनें एक-एक कर सरेंडर हो रही है। इसी कड़ी में मोमेंटम जीआरपी प्रा.लि. के हरमिंदर भाटिया ने श्री महालक्ष्मी नगर में ली सर्वे नम्बर 165 की 1.473 हैक्टेयर यानी 2 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक जमीन के अलावा श्रीराम गृह निर्माण संस्था से खरीदी गई 9 खसरा नम्बरों की भी 2 हैक्टेयर से ज्यादा जमीन सरेंडर की जा रही है। श्री राम गृह निर्माण में खसरा नंबर 1017, 1020, 1022, 1023/1, 1024, 1030, 1031, 1033 और 1034 खसरा नम्बरों की जमीनें मोमेंटम जीआरपी प्रा.लि. तर्फे डायरेक्टर रविन्दरसिंह उर्फ पिन्टू भाटिया ने सरेंडर करने का निर्णय लिया है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने इन जमीनों के सरेंडर करने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में शपथ-पत्र सहित अन्य दस्तावेज मोमेंटम जीआर द्वारा आज सौंप दिए जाएंगे और फिर कोर्ट में भी की गई रजिस्ट्रियों को शून्य करवाने में ये लोग मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाटिया ने जो साढ़े 4 लाख स्क्वेयर फीट जमीन दोनों संस्थाओं की सरेंडर की है वह लगभग 10 एकड़ होती है, जिसका बाजार मूल्य आज की तारीख में 250 करोड़ रुपए से अधिक है। लगातार रसूखदारों द्वारा गृह निर्माण संस्थाओं की रजिस्ट्री करवाई हुई जमीनें सरेंडर की जा रही है।

    Share:

    Road Safety World Series: वेस्टइंडीज को 12 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा इंडिया लेजेंड्स

    Thu Mar 18 , 2021
    रायपुर। कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की विस्फोटक पारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने बुधवार रात यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट (Road Safety World Series T-20) के पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved