इंदौर। सीधी में वॉइस चेंजर एप्लीकेशन से छात्राओं से बातकर दोस्ती और 7 से अधिक महिलाओं से रेप करने का मामला सामने आने के बाद राज्य सायबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को सावधान रहने को कहा है। सेल ने एडवाइजरी में कहा है कि वर्तमान में देखने में आ रहा है कि अपराधी वॉइस चेंजिंग एप्लीकेशन का उपयोग कर खुद की आवाज को महिलाओं की आवाज में बदल कर महिलाओं से संपर्क करते है और फिर उनको सूनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाते है।
इसके बाद कई मामलों में रेप, लूट जैसी घटनाएं समाने आई है। कोई फोन आता है तो मिलने से पहले उस फोन कर काट कर आप की फोन बुक के नंबर पर उस व्यक्ति से संपर्क करंे। यदि कहीं जाते भी है तो किसी को साथ लेकर जाए, यदि आप के साथ कोई घटना होती है तो तुरंत नजदिकी पुलिस स्टेशन या फिर सायबर हेल्प लाइन के नंबर पर संपर्क करे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved