इंदौर। पुलिस (Police) से बचने के लिए तीन सटोरिए फेरीवालों की तरह सडक़ पर चलते-चलते सट्टा ले रहे थे, लेकिन गिरफ्त (Arrest) में आ गए।
हीरानगर टीआई सतीश पटेल ने बताया कि लवकुश विहार सब्जी मंडी के पास से दीपेश भाटी निवासी जगजीवनराम नगर, गौरव राजगुरु निवासी शिवाजी नगर और निर्मल पाल निवासी स्कीम नंबर 51 को गिरफ्तार किया। तीनों सडक़ पर चलते-चलते सट्टा ले रहे थे। तीनों के पास से करीब पौने पांच लाख रुपए नकद और वाहन जब्त हुए हंै।
इन सटोरियों के पीछे अनिल और सुनील राजगुरु नामक बड़े सटोरियों का हाथ बताया जा रहा है। आरोपियों ने बताया कि ये जगह बदलकर सट्टा लेते थे, ताकि पुलिस पकड़ नहीं सके। खास बात यह है कि ये जिस भी इलाके में सट्टा उतारने के लिए घूमते थे, वहां सट्टा लगाने वाले पहुंच जाते थे। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved